अपराधियों में एक करमाटांड़ का तो दूसरा फतेहपुर का
Advertisement
हिरासत में लिये गये दो अपराधी
अपराधियों में एक करमाटांड़ का तो दूसरा फतेहपुर का जामताड़ा : 24 दिसंबर को बिंदापाथर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव के पास जामताड़ा के कपड़ा व्यवसायी रवि मेहरिया से लूट मामले में पुलिस को सफलता मिली है. बिंदापाथर पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपित आजाद व फारूक को गिरफ्तार किया है. इन दोनों ने […]
जामताड़ा : 24 दिसंबर को बिंदापाथर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव के पास जामताड़ा के कपड़ा व्यवसायी रवि मेहरिया से लूट मामले में पुलिस को सफलता मिली है. बिंदापाथर पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपित आजाद व फारूक को गिरफ्तार किया है. इन दोनों ने ही घटना को अंजाम दिया था. हालांकि इस कांड में अब भी कुछ अपराधी की गिरफ्तारी होगी. आरोपित आजाद फतेहपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वहीं फारूक करमाटांड़ थाना क्षेत्र का. दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. कई मामले के उद्भेदन होने की संभावना है.
24 दिसंबर को जामताड़ा के कपड़ा व्यवसायी रवि मेहरिया फतेहपुर व कुंडहित क्षेत्र से उधारी वसूली का जामताड़ा लौट रहे थे. इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश अपराधी ने डुमरिया मोड़ के पास उसे पहले जांघ में गोली मारी, फिर पैसे से भरा बैग लेकर फरार हो गया था. अपराधियों ने व्यवसायी से करीब दो लाख रुपये की लूट कर ली थी.
एसपी डॉ जया राय ने मामले की जांच के लिए टीम का भी गठन कर दिया था. साथ ही फतेहपुर हाइवे पीसीआर वाहन के एएसआइ को निलंबित भी किया था. साथ ही कुछ दिन पूर्व बिंदापाथर के तत्कालीन थाना प्रभारी शंकर प्रसाद माझी को निलंबित भी कर दिया था. इसके बाद एसपी ने करीब चार दिन पूर्व ही बिंदापाथर के नये थाना प्रभारी के रूप में नीतिश कुमार को बनाया था. नीतीश कुमार ने अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी थी. जिसका फलस्वरूप दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया है.
क्या कहतीं हैं एसपी
दो को गिरफ्तार किया गया है. दोनों से कड़ी पूछताछ की जा रही है.
– डॉ जया राय, एसपी, जामताड़ा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement