एनएमसी का विरोध. जिले के अस्पतालों में बंद रही ओपीडी सेवा
Advertisement
वैकल्पिक इंतजाम नहीं, मरीज परेशान
एनएमसी का विरोध. जिले के अस्पतालों में बंद रही ओपीडी सेवा सभी सरकारी चिकित्सक रहे हड़ताल पर निजी नर्सिंग होम का लोगों को मिला सहारा जामताड़ा : आइएमए के आह्वान पर जिलेभर के सरकारी डॉक्टर मंगलवार को एक दिन के हड़ताल पर रहे. इसका सीधा असर अस्पतालों के ओपीडी सेवा पर पड़ा. इससे मरीजों को […]
सभी सरकारी चिकित्सक रहे हड़ताल पर
निजी नर्सिंग होम का लोगों को मिला सहारा
जामताड़ा : आइएमए के आह्वान पर जिलेभर के सरकारी डॉक्टर मंगलवार को एक दिन के हड़ताल पर रहे. इसका सीधा असर अस्पतालों के ओपीडी सेवा पर पड़ा. इससे मरीजों को परेशानी हुई. वहीं हड़ताल के कारण निजी नर्सिंग होम में इलाज कराने लोग पहुंचे. वहीं सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने केवल इमरजेंसी में कुछ घंटे मरीजों का इलाज किया. वहीं दूर-दराज से आये मरीजों को काफी परेशानी हुई. इमरजेंसी में डॉ निलेश कुमार ने कुछ मरीजों को देखा. चिकित्सक अस्पताल स्थित अपने कक्ष में नहीं बैठे. सदर अस्पताल के बरामदे में आकस्मिक सेवा कक्ष बनाया गया था. वहीं पर चिकित्सकों ने सेवा दी. सदर अस्पताल में महिला मरीजों को काफी दिक्कतें हुई.
प्रसव कराने आयी महिला मरीजों को देखने वाला कोई महिला चिकित्सक नहीं थीं. चिकित्सक के हड़ताल पर होने के कारण महिला मरीज अस्पताल के नर्सों के भरोसे ही रही. विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों को भी दिक्कतें हुई. चिकित्सकों ने हड़ताल पर होने के कारण मरीजों को किसी भी जांच के लिए नहीं लिखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement