जामताड़ा : गरमी शुरू होते ही शहर में पीने के पानी का हाहाकार मचना शुरू हो गया है. सुबह होते ही लोग पानी के जुगाड़ में लग जाते हैं. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी शहरी जलापूर्ति योजना बिल्कुल दुरुस्त नहीं है. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. पानी की नियमित सप्लाई नहीं हो रही है. पिछले एक सप्ताह से शहर के कई वार्डो में पानी कभी-कभी आता है.
कुछ लोगों द्वारा सप्लाई पानी को मोटर लगा कर खींच लिया जाता है, जिस कारण रोज कहीं ना कहीं विवाद उत्पन्न हो जाती है. कई बार शहरी जलापूर्ति को दुरूस्त करने के लिए लोगों ने आंदोलन के साथ साथ विभाग का घेराव भी किया. लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया.