निर्णय. ट्रैक मेंटेनर यूनियन ने की बैठक
Advertisement
हक के लिए एकजुट रहने की जरूरत
निर्णय. ट्रैक मेंटेनर यूनियन ने की बैठक मिहिजाम : ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन पूर्व रेलवे आसनसोल डिविजन के सदस्यों की बैठक नगर के शकुंतला लॉज में हुई. इसमें आसनसोल डिविजन के चित्तरंजन, आसनसोल, सीतारामपुर, बर्नपुर, जामताड़ा, जसीडीह, सिमुल्तला, मानकर, बर्धवान, दुर्गापुर आदि से सदस्य पहुंचे. मुख्य अतिथि यूनियन के अखिल भारतीय सह महामंत्री […]
मिहिजाम : ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन पूर्व रेलवे आसनसोल डिविजन के सदस्यों की बैठक नगर के शकुंतला लॉज में हुई. इसमें आसनसोल डिविजन के चित्तरंजन, आसनसोल, सीतारामपुर, बर्नपुर, जामताड़ा, जसीडीह, सिमुल्तला, मानकर, बर्धवान, दुर्गापुर आदि से सदस्य पहुंचे. मुख्य अतिथि यूनियन के अखिल भारतीय सह महामंत्री अविनाश कुमार ने कहा कि यूनियन के सदस्यों को हक के लिए एकजुट रहने की आवश्यकता है. यूनियन द्वारा मांग की जा रही रेलवे के विभागीय एलडीसीइ परीक्षा में सभी विभागों के लिए ओपन किया जाये. कहा कि ट्रैकमेंनेटर के कार्य अवधि 10 घंटे है. इसे घटाकर आठ घंटे की ड्यूटी भोजन अवकाश के साथ किये जाने की मांग वर्षों से की जा रही है. वहीं ट्रैक चैकिंग में कीमैन ड्यूटी में एक कर्मचारी को तैनात किया जाता है.
जिसके साथ कभी भी रेल हादसा होने की संभावना बनी रहती है. ऐसे में ट्रैक चेंकिग मे एक साथ दो कर्मचारी को तैनात किया जाये. कहा कि यदि रेलवे हमारी जायज मांगों को नहीं मानती है, तो यूनियन को बाध्य होकर आंदोलन करना पड़ेगा. बैठक का संचालन रंजय कुमार ने किया. मौके पर व्यवस्थापक कौशिक कुमार निराला, मुरारी कुमार शंकरदयाल सहित काफी सख्या में यूनयिन के सदस्य जुटे थे.
मुख्य मांगें
गेटमैन की ड्यूटी 12 घंटे से घटाकर आठ घंटे किया जाये, ट्रैकमेन पेंटर, बेल्डर लोहार कारपेंटर के कार्य कर रहे कर्मियों को पदोन्न्ति दिया जाये इसके अलावा रेलवे बोर्ड से जारी 10 एवं 40 फीसदी कोटे के तहत ट्रैकमेंनटेनर को रेलवे के अन्य विभागो में स्थान्तरित करने की प्रक्रिया जल्द आरम्भ करने, एनपीएस हटाकर पेंशन लागू करने तथा ट्रैकमेन केडर के जुनियर अभियंता पदो पर पदोन्नति की जानेवाली परीक्षाओं में इंटरमिडिएट योग्यता के गणित एवं विज्ञान विषय की अनिवार्यता को समाप्त करने की मांग रखी गयी. साथ ही इन पदों पर नियुक्तियां ट्रैकमेन कैडर से 70 फीसदी एवं 30 फीसदी सीधी भर्ती से करने की मांग रखी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement