निर्णय. स्वच्छ भारत मिशन व जनसंवाद की हुई समीक्षा बैठक
Advertisement
लापरवाह मुखिया से नहीं बनवायें शौचालय
निर्णय. स्वच्छ भारत मिशन व जनसंवाद की हुई समीक्षा बैठक उपमुखिया को दिया जायेगा पावर करमाटांड़ के मठटांड़ में 400 शौचालय की राशि खाते में पड़ी जामताड़ा : समाहरणालय सभागार में डीसी रमेश कुमार दुबे की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन व जनसंवाद की समीक्षा बैठक हुई़ इस दौरान डीसी ने 31 दिसंबर में जिला […]
उपमुखिया को दिया जायेगा पावर
करमाटांड़ के मठटांड़ में 400 शौचालय की राशि खाते में पड़ी
जामताड़ा : समाहरणालय सभागार में डीसी रमेश कुमार दुबे की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन व जनसंवाद की समीक्षा बैठक हुई़ इस दौरान डीसी ने 31 दिसंबर में जिला को ओडीएफ घोषित करने का निर्देश दिया़
साथ ही शौचालय निर्माण के साथ उपयोगिता प्रमाण-पत्र भी संग्रह करने का निर्देश दिया़. कहा करमाटांड़, जामताड़ा व नाला प्रखंड में उपयोगिता संग्रह में काफी पीछे चल रहा है़, इसमें तेजी लाये. समीक्षा के दौरान पाया कि करमाटांड़ प्रखंड के मटटांड़ पंचायत में 400 शौचालय निर्माण की राशि दी है. बावजूद शौचालय का निर्माण नहीं किया जा रहा है़ जिसे हर हाल में तेजी लाने का निर्देश दिया़ शौचालय निर्माण में तेजी लाने को लेकर मटटांड़ पंचायत भवन में रविवार को मुखिया, जलसहिया के साथ बैठक करने काे कहा.
वहीं जामताड़ा प्रखंड के कुशबेदिया, लाधना, गोपालपुर, जियाजोरी, उदलबनी, सुखजोड़ा, चैंगायडीह पंचायत से भी उपयोगिता संग्रह नहीं किया जा रहा है़ डीसी ने शौचालय निर्माण में तेजी नहीं लाने वाले मुखिया को चिह्नित करने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया़ कहा कि लापरवाह मुखिया से स्वच्छ भारत मिशन कोष वापस लेकर उपमुखिया को देने का निर्देश दिया़ वहीं मटटांड़ पंचायत के मुखिया व जलसहिया के बैंक खाता को अपडेट करने का निर्देश दिया़ नाला प्रखंड के गेड़िया, मड़ालो, कास्ता, बड़ारामपुर पंचायत में निर्माण कार्य तेजी लाने का निर्देश दिया़
प्रखंड मुख्यालय में जेई करें आवासन, अन्यथा होगी कार्रवाई
जामताड़ा बीडीओ को प्रतिदिन क्षेत्र जाने का निर्देश दिया़ कहा क्षेत्र भ्रमण करने पर ही कार्य में तेजी आयेगी़ साथ ही जामताड़ा प्रखंड में नियुक्त किये गये वरीय पदाधिकारी को प्रतिदिन मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया़ प्रखंड में कार्यरत सभी जेइ को प्रखंड मुख्यालय में रहने का निर्देश डीडीसी ने दिया़ कहा जेइ को मॉनीटरिंग प्रतिदिन संबंधित प्रखंड के बीडीओ करें. वहीं दूसरी ओर डीसी ने मुख्यमंत्री जनसंवाद की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में जनसंवाद के तहत आये मामले को समय पर निबटाने का निर्देश दिया़ मौके पर एसी विधान चंद्र चौधरी, एसडीओ नवीन कुमार, डीआरडीए निदेशक रामवृक्ष महतो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव, अनुमंडल पंचायती राज पदाधिकारी राज शेखर, पीएचडी के सहायक अभियंता मदन मोहन, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रतिभा कुजूर, कंचन कुमार भुदोलिया, बीडीओ अमृता प्रियंका एक्का, पंकज कुमार रवि, जाहिर आलम, सुनील कुमार प्रजापति, सीओ अरविंद ओझा, मोतिउर रहमान, जिला समन्वयक रूबी कुमारी, अनुज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement