अगले सत्र में डीवीसी विस्थापित के लिए उठाऊंगा सवाल
Advertisement
चन्द्रदीपा के राखापाड़ा में बनेगा सब हेल्थ सेंटर
अगले सत्र में डीवीसी विस्थापित के लिए उठाऊंगा सवाल जामताड़ा : चंद्रदीपा पंचायत के राखापाड़ा गांव में शनिवार को जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने सब हेल्थ सेंटर निर्माण का शिलान्यास किया. विधायक ने कहा कि मैथन से सटे लोग विस्थापित की मार झेल रहे हैं. डीवीसी को विकास कार्य करना चाहिए था, परंतु सरकार […]
जामताड़ा : चंद्रदीपा पंचायत के राखापाड़ा गांव में शनिवार को जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने सब हेल्थ सेंटर निर्माण का शिलान्यास किया. विधायक ने कहा कि मैथन से सटे लोग विस्थापित की मार झेल रहे हैं. डीवीसी को विकास कार्य करना चाहिए था, परंतु सरकार की उदासीनता की वजह से इनकी मनमानी चल रही है. कहा कि मैं अपने क्षेत्र का विकास कर रहा हूं. आप लोगों के स्वास्थ्य की चिंता सता रही थी. इसी को देखते हेल्थ सेंटर के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.
विधायक ने कहा कि अगले सत्र में डीवीसी विस्थापितों का सवाल उठायेंगे. कहा कि यह सरकार आदिवासी विरोधी है. 10 वर्षों से विकास थम सा गया था. वह विकास युद्धस्तर पर कर रहे है. कुछ नेता विकास कार्य से घबरा गये हैं. मौके पर जियाराम हांसदा, रमेश बास्की, रंजीत दास, राणा, श्याम लाल मुर्मू, सनातन सोरेन, सूरजु टुडू, शुबीन किस्कू, बापी मंडल, तपन दास आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement