27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक क्विंटल धान बेचने पर िकसानों को िमलेंगे 1700 सौ

कार्यक्रम. नारायणपुर पंचायत समिति की हुई बैठक, वन विभाग के पदाधिकारियों की अनुपस्थिति पर जतायी नाराजगी वन व स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को किया शो-कॉज नारायणपुर : प्रखंड सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अंजनी हेंब्रम ने की. बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक […]

कार्यक्रम. नारायणपुर पंचायत समिति की हुई बैठक, वन विभाग के पदाधिकारियों की अनुपस्थिति पर जतायी नाराजगी

वन व स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को किया शो-कॉज
नारायणपुर : प्रखंड सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अंजनी हेंब्रम ने की. बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में अनुपस्थित रहने वाले वन विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग को कारण बताओ नोटिस जारी किया. इस अवसर पर बीज वितरण को लेकर उठी बात पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी हरिपद रूईदास ने बताया कि प्रखंड के दो लैंपस पबिया एवं सबनपुर में गेहूं का बीज उपलब्ध है. जिसे किसानों के बीच वितरित किया जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि उक्त लैंपस से धान की भी खरीदारी की जा रही है. धान बिक्री करने वाले किसानों का रजिस्ट्रेशन हेतु फॉर्म वितरित किया जा रहा है,
जो किसान अपना रजिस्ट्रेशन कराएंगे. उन्हीं का धान इन केंद्र पर खरीदा जा सकेगा. किसानों से खरीदे जाने वाले धान के लिए मूल्य का निर्धारण किया जा चुका है. धान का दाम 1700 रुपया प्रति क्विंटल के हिसाब से दिया जाएगा. इस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी जहीर आलम ने कहा कि इस बार किसानों को धान का पैसा तुरंत दिया जाएगा. बैठक में 14वां वित्त आयोग पर भी चर्चा की गयी. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी रवींद्र सिन्हा ने कहा कि इस में ग्राम सभा में जो योजना पारित है उसी पर काम होगा. प्रखंड के बंदरचुवा ग्राम में चल रहे एक आंगनबाड़ी केंद्र पर अनियमिता की शिकायत पूर्व की बैठक में उक्त पंचायत के पंचायत समिति द्वारा लगाया गया था. इस बात को लेकर आज की बैठक में भी काफी नोक-झोंक हुआ एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने कहा कि जो आरोप लगाया गया था वह गलत है. इस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी जहीर आलम ने उस केंद्र के खुद द्वारा जांच करने की बात कही. इस अवसर थाना से भी संबंधित कई मामले आए जिस पर थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि मामले की जांच के बाद ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. इसके अलावा अनकही बिंदुओं पर भी चर्चा की गई. संबंधित सभी पदाधिकारियों को बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया गया. इस बैठक में उप प्रमुख दल गोविंद रजक, प्रखंड विकास पदाधिकारी जहीर आलम, थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें