30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महापर्व पर मतदाताओं ने दिखायी ताकत

जामताड़ा में लोकसभा चुनाव में मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर मतदान किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा ने बताया कि जिले में 71 प्रतिशत मतदान हुआ. जिले के सभी छह प्रखंडों में मतदान शांतिपूर्ण रहा. करमाटांड़ के एक बूथ में गड़बड़ी की बात सामने आयी है जिसकी जांच की जा रही है. जबकि वहीं सुदराक्षीपुर […]

जामताड़ा में लोकसभा चुनाव में मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर मतदान किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा ने बताया कि जिले में 71 प्रतिशत मतदान हुआ. जिले के सभी छह प्रखंडों में मतदान शांतिपूर्ण रहा. करमाटांड़ के एक बूथ में गड़बड़ी की बात सामने आयी है जिसकी जांच की जा रही है. जबकि वहीं सुदराक्षीपुर व मुर्गाबनी बूथ पर ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार किया.

दिन चढ़ने के साथ बढ़ा मतदान

जिले के शेष जगहों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया. सुबह नौ बजे तक जिले में मात्र नौ प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं दिन चढ़ने के साथ-साथ मतदान में भी वृद्धि हुई. 11 बजे 21 प्रतिशत, एक बजे तक 43 व तीन बजे 54 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी चंद्रशेखर व पुलिस अधीक्षक नागेंद्र चौधरी मतदान केंद्र का निरीक्षण करते देखे गये.

जागरूक हुए हैं मतदाता

मतदान को लेकर मतदाता काफी जागरूक हुए है. 2009 के लोकसभा चुनाव में जिले में 56 प्रतिशत मतदान हुआ था. जो 2014 में बढ़कर 71 प्रतिशत हो गया.

तीसरी आंख की थी नजर

जामताड़ा व मिहिजाम नगर पंचायत क्षेत्र के 35 बूथों पर वेब कैमरा लगाया गया था. इसके माध्यम से मतदान का सीधा प्रसार किया गया. कैमरे की नजर हर आते जाते मतदाताओं व मतदान प्रक्रिया पर थी.

बूथों पर तैनात थे जवान

जिले के 696 मतदान केंद्रों पर पुलिस जवान तैनात थे. सभी बूथांे पर पुरुष व महिला पुलिस कर्मी मोरचा संभाले हुए थे. उन्होंने मतदाताओं को कतारबद्ध करने में मदद की.

कंट्रोल रूम से हुई मतदान केंद्रों की निगरानी

समाहरणालय में बनाये गये कंट्रोल रूम से जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी हर पल की जानकारी ले रहे थे. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी चंदेशखर व पुलिस अधीक्षक नागेंद्र चौधरी हर मतदान केंद्र की स्थिति का जायजा ले रहे थे.

आदर्श बूथ पर थी सुविधा

जिले के 59 बूथों को आर्दश मतदान केंद्र के रूप में चिंह्ति किया गया था. उनमें मतदाताओं के लिए पेयजल सहित अन्य सुविधा उपलब्ध था. जिससे मतदाता लाभांवित हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें