जामताड़ा : जिले में धान की खरीदारी को लेकर समाहरणालय में गुरुवार को एसी विधान चंद्र चौधरी ने बैठक की. इस दौरान जिला में किसानों से धान खरीदने के लिए 18 क्रय केंद्रों का चयन किया गया. एसी श्री चौधरी ने सभी चयनित क्रय केंद्र के संचालकों को एक दिसंबर से धान की खरीदारी शुरू करने का निर्देश दिया़
कहा कि जल्द ही धान की खरीदारी करने का दर तय कर बता दिया जायेगा़ वहीं क्रय केंद्र से खाद्य आपूर्ति को धान उठाव कर मील तक पहुंचाने का निर्देश दिया़ धान क्रय केंद्र के रूप में दक्षिण बहाल, पियालशोला, चैंगायडीह, सबनपुर, पबिया, खजूरी, कुंडहित, फतेहपुर, बानरनाचा, पालोजोड़ी, चापुड़िया, कुलडंगाल, गेड़िया समेत अन्य लैंपस का चयन किया गया़ मौके पर एसडीओ नवीन कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी ब्रह्मदेव साह, बीडीओ अमृता प्रियंका एक्का, पंकज कुमार रवि, सुनील कुमार प्रजापति, कयूम अंसारी, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे.