24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां-बेटे का कातिल 24 घंटे में गिरफ्तार

खुलासा. जमीन विवाद में महिला के भैंसुर मंगल मरांडी ने दिया था घटना को अंजाम एसपी डॉ जया राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दोहरे हत्याकांड का किया उद‍्भेदन आरोपित के पिता के बयान पर पुलिस ने दिखायी तत्परता, कालीपहाड़ी से किया गिरफ्तार आरोपित के पास से शराब का गैलन, खून लगी धोती को भी पुलिस […]

खुलासा. जमीन विवाद में महिला के भैंसुर मंगल मरांडी ने दिया था घटना को अंजाम

एसपी डॉ जया राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दोहरे हत्याकांड का किया उद‍्भेदन
आरोपित के पिता के बयान पर पुलिस ने दिखायी तत्परता, कालीपहाड़ी से किया गिरफ्तार
आरोपित के पास से शराब का गैलन, खून लगी धोती को भी पुलिस ने किया जब्त
जामताड़ा : 29 अक्तूबर को नाला के मोरबासा तालाब के पास जसपुर गांव के रहनेवाली कोहली मरांडी व उसके पुत्र उज्ज्वल मरांडी का शव मिला था़ मां व बेटे को गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी. वरदात को अंजाम देनेवाले आरोपित मंगल मरांडी को पुलिस 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. मंगलवार को एसपी डॉ जया राय ने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. एसपी डॉ राय ने बताया कि महिला कोहली मरांडी अपने पुत्र उज्ज्वल मरांडी के साथ मायके डाबर गांव जा रही थी़
इसी दौरान किष्टोपुर से उसका भैसुर मंगल मरांडी आ रहा था़ उसने भतीजे उज्ज्वल को तालाब दिखाने के लिए ले गया. तभी पीछे उज्ज्वल की मां कोहली भी गयी. इस दौरान आरोपित ने कोहली पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया़ अपनी मां को बचाने का प्रयास उज्ज्वल भी करने लगा. लेकिन आरोपित ने दोनों मां व बेटे को चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी. उसके बाद आरोपित ने महिला के शरीर के अंदरूनी हिस्सों को भी बांस से प्रहार कर हत्या को अलग रूप देने का प्रयास किया था. घटना के अनुसंधान में पुलिस निरीक्षक धनंजय सिंह, थाना प्रभारी मंगल कुजूर, एएसआइ महावीर उरांव शामिल थे.
कैसे हुआ उद‍्भेदन
मां-बेटे की हत्या के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मंगल के पिता मिछिर से पूछताछ शुरू की. इस दौरान पिता ने बताया कि जमीन की लालच में मंगल ने इस घटना का अंजाम दिया होगा़ उसके बाद पुलिस ने उसके मामा घर कालीपहाड़ी से मंगल मरांडी को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद पुलिस की सख्ती दिखाने के बाद उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली. आरोपित के पास से पुलिस ने खून लगी धोती, गमछा, बांस का बल्ला, शराब का गैलन बरामद किया है़
शराब बेच कर भरण-पोषण कर रही थी महिला
महिला कोहली मरांडी शराब बेच कर परिवार का भरण-पोषण करती थी़ 29 अक्तूबर को जब वह अपने मायके जा रही थी़ उसके साइकिल में लदे शराब के गैलन को आरोपित ने छीन कर पहले शराब पी. उसके बाद घटना का अंजाम दिया़ मंगल मरांडी ने जमीन विवाद में हत्या को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली है. मंगल के पिता मिछिर मरांडी ने उसे अपने घर से कई वर्ष पूर्व निकाल दिया था. वह अपने मामा घर में रहता था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें