23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी हाथों में सौंपने की हो रही साजिश

विरोध. एससी-एसटी रेलवे कर्मी एसोसिएशन ने की सभा, जोनल अध्यक्ष ने कहा : चिरेका को मांगों पर विचार नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी मिहिजाम : ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे इंपलाइज एसोसिएशन की चिरेका शाखा ने 11 सूत्री मांगों के समर्थन में महाप्रबधंक कार्यालय के निकट विरोध प्रदर्शन सभा कर निजीकरण का विरोध […]

विरोध. एससी-एसटी रेलवे कर्मी एसोसिएशन ने की सभा, जोनल अध्यक्ष ने कहा : चिरेका को

मांगों पर विचार नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी
मिहिजाम : ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे इंपलाइज एसोसिएशन की चिरेका शाखा ने 11 सूत्री मांगों के समर्थन में महाप्रबधंक कार्यालय के निकट विरोध प्रदर्शन सभा कर निजीकरण का विरोध किया. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने चिरेका पर एसएसी एसटी एसोसिएशन के प्रति उपेक्षात्मक रवैया अपनाने का आरोप लगाया. सभा को संबोधित करते जोनल अध्यक्ष एससी ब्रह्मा ने कहा यदि समय रहते इसे रोका नहीं गया तो आनेवाले समय स्थिति और खराब हो सकती है. कर्मियों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो जायेगी. चिरेका अधिकारी अपने फायदे के के लिए आउटसोर्सिंग को बढ़ावा दे रहे हैं. चिरेका को घीरे-घीरे पूरी तरह निजी हाथों में सौपने की साजिश रची जा रही है.
काफी संख्या में एक्ट अप्रैटिंस प्रशक्षिण प्राप्त युवक नियुक्त के इंतजार में है. पर उन्हें अवसर नहीं प्रदान कर आउटसोर्सिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है. चिरेका में रिक्त पदों पर एससी एसटी से संबंध रखनेवाले कर्मियों को समय पर पदोन्नति नहीं हो दी जा रही है. कार्यक्रम के पश्चात एसोसिएशन के द्वारा महाप्रबंधक के नाम एक 14 सूत्री मांग पत्र चिरेका सीपीओ श्री निवास राव को सौपा गया. सीपीओ ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि महाप्रधंक को उनकी मांगों से अवगत कराया दिया जायेगा. कमेटी का गठन कर इस दिशा में कारगर प्रयास किया जायेगा. मौके पर एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार साहा, सचिव एसपी मरांडी, सहायक सचिव प्रभु दास, कोषाध्यक्ष नरसिंह राम, सत्यनारायण मंडल समेत काफी संख्या में लोगों ने अपने विचारों को रखा.
क्या है मांगे
एससी एसटी के बैकलॉग खाली पदों को भरा जाये. चिरेका के प्रतीक चिन्ह तीर-घनुष को वापस स्थापित किया जाये, एससी-एसटी एसोसिएशन के कार्यालय में मरम्मत कार्य हो, अप्रैंटिस की बहाली में कर्मियों के आश्रितों को प्राथमिकता दिया जाये, चिरेका के विभिन्न विभागों में रोस्टर का पालन कराया जाये. एरिया कमेटी सदस्यों को नामित करने में एससी एसटी के लोगों को अवसर देने चिरेका में रक्ति पदों को अविलंब भरा जाये. ऑफलोडिंग बंद करने की मांगें शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें