विद्यासागर : करमाटांड़ प्रखंड स्थित बाजार राम मंदिर प्रांगण में 15 नवंबर को रामकथा के आयोजन को लेकर बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता महंत किशोरी शरण जी महाराज ने की. इस दौरान राम भक्तों ने राम कथा को लेकर चर्चा की. बाद में रामकथा समिति गठित की गयी. इसमें अध्यक्ष बलराम साव, सचिव विमल जायसवाल, कोषाध्यक्ष मनोहर और आशीष उपाध्यक्ष गुड्डू एवं उपसचिव प्रकाश को चयन किया गया. समिति चयन के बाद सभी राम भक्त के सदस्यों ने 15 से 23 नवंबर तक रामकथा कराए जाने को लेकर समय निर्धारित की.
वहीं रामकथा के लिए स्थान पंडित ईश्वरचंद्र विद्यासागर के आवास परिसर उरमलिया बागान का चयन किया. इसको लेकर सभी समिति ने पंडाल के विषय में पंडाल मालिक से भी बात करने का प्रस्ताव किया. वहीं रामकथा में जगह-जगह पर बैनर और होर्डिंग लगाने के लिए बात हुई. वहीं बाजार की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान राम भक्तों ने की है एवं कूड़े.कचरे के लिए फल की पेटी चौक-चौराहे पर लगाया जाएगा. वहीं राम भक्त के मेंबर इस पर कड़ी निगरानी भी रखेंगे. पार्किंग के लिए जगह को चयन करने के लिए जगह को ढूंढ रहा है.
रामकथा की पंडाल काफी भव्य रुप से बनाए जाने की बात की. कहा पुरी गली बाजार चौक चौराहे लाइट से सजाया जायेगा. इस मौके पर उपस्थित सुनील साहू, प्रमोद साहू , बलराम साव, अरविंद कुमार, बसंत शर्मा, किशोर जायसवाल, आशीष गुप्ता, गौतम शर्मा, सुभाष शर्मा, देवकी बोगी, मनोहर कुमार, गुड्डू कुमार, दुर्योधन कुमार, ध्रुव गुप्ता, हीरालाल यादव, रमेश शाह, राम जी शाह, कुंदन कुमार, विकी कुमार, अनिल कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे.