जामताड़ा : डॉ भीमराव आंबेडकर की 123वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. कोर्ट परिसर में बाबा साहब की तसवीर पर समाजसेवी अनिरुद्ध आजाद ने माल्यार्पण कर किया. उन्होंने कहा कि बाबा साहब हमारे देश के लिए ही मिसाल नहीं थे, बल्कि पूरा विश्व उनके आदर्श का पूजारी है.
उन्होंने अपने पूरे जीवन में सिर्फ ज्ञान का अलख जगाने का काम किया है. कहा कि हमें उनके बताये मार्ग पर चलने की जरू रत है. मौके पर राजेंद्र शर्मा, गोपाल रजक, रंजन दास, उमेश दास, जगन्नाथ रजक, फजलुल रहमान, अशोक दास, वैजनाथ दास, सुधीर कुमार पासवान मौजूद थे. वही जवाहर नवोदय विद्यालय में भी बाबा साहेब की जयंती समारोह मनायी गयी. इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
वही प्राचार्य ऐके प्रसाद ने बाबा सहेब के जीवन पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा की हमे सुविधा भोगी होने के बजाय विचार योगी बनने की जरूरत है. मौके पर रामजी लाल मीना, नेहा राठौर, पीके चौघरी, दीपक बिनहान, सुधांशु शेखर, सुमिता टोप्पो उपस्थित थी.