मिहिजाम : शहर के डाक बंगला के निकट मुख्य पथ पर चोरों ने एक बरतन दुकान से चोरी कर ली. दुकान के मालिक कुर्मीपाड़ा निवासी सुरेश साव ने बताया कि वह रोज की रविवार को भी दुकान बंद कर घर गये.
सोमवार को वापस दुकान खेलने पर सामान बिखरा था और कुछ सामान गायब था. उसे बताया कि कीमती बरतन सहित 12 हजार रुपये नकद की चोरी कर गयी है. वहीं सूचना पाकर पुलिस पहुंची और मामले की पड़ताल की. थाना प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है. दुकानदार ने कोई लिखित शिकायत नहीं करायी है. पुलिस अपने स्तर पड़ताल कर रही है.