रोष. तेज हवा व मूसलधार बारिश से कई घरों में पानी घुसने से लोग हुए आक्रोशित
Advertisement
गोविंदपुर-साहिबगंज पथ किया जाम
रोष. तेज हवा व मूसलधार बारिश से कई घरों में पानी घुसने से लोग हुए आक्रोशित लोग जमाव की समस्या से निजात दिलाने की कर रहे थे मांग नारायणपुर : तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश से जिला समेत प्रखंड क्षेत्रों के लोगों को भी काफी परेशानी हुई. नारायणपुर के बीरसिंगपुर के कई घरों में […]
लोग जमाव की समस्या से निजात दिलाने की कर रहे थे मांग
नारायणपुर : तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश से जिला समेत प्रखंड क्षेत्रों के लोगों को भी काफी परेशानी हुई. नारायणपुर के बीरसिंगपुर के कई घरों में पानी घुस गया व सड़क किनारे के पेड़ गिर गये. इससे आक्रोशित लोगों ने गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य सड़क को जाम कर दिया. जिससे यातायात करीब 20 मिनट तक ठप हो गया. बीडीओ जाहिर आलम त्वरित कार्रवाई करते हुए लोगों की समस्या का निदान का आश्वासन देकर सड़क जाम समाप्त कराया. बीडीओ ने मौके पर जेसीबी मशीन मंगवा कर नाले की सफाई करायी गयी.
साथ ही बीडीओ ने नारायणपुर पंचायत के मुखिया बलेश्वर हेम्ब्रम को बीरसिंगपुर संपर्क पथ पर पुलिया और नाली निर्माण करने का आदेश दिया.
बीडीओ ने जेसीबी मंगवा कर नाली साफ करायी, समझा-बुझा कर हटवाया जाम
क्या है समस्या
गोविंदपुर-साहिबगंज सड़क निर्माण के बाद सड़क की ऊंचाई करीबन 7 से 8 फीट ऊंची हो गयी है. लोगों के आशियाने की ऊंचाई पूर्ववत है. सड़क तो बन गयी मगर बारिश के जल की निकासी की व्यवस्था नहीं की गयी. जिस कारण कई स्थानों पर जल जमाव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. बीरसिंगपुर गांव में यही समस्या इस भीषण बारिश से लोगों को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement