22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक जी, अब कैसे करेंगे पढ़ाई!

महिला कॉलेज का नाम छात्रवृत्ति की सूची से हटा, छात्राओं का विरोध शुरू छात्राओं ने स्थानीय विधायक को दिया आवेदन छात्राओं की समस्या को लेकर विधायक मिलेंगे मुख्य सचिव से जिला प्रशासन ने कहा : कॉलेज प्रबंधन ने जो कागजात दिया था, वह सही नहीं था जामताड़ा : जामताड़ा महिला संध्या महाविद्यालय को सत्र 2017-18 […]

महिला कॉलेज का नाम छात्रवृत्ति की सूची से हटा, छात्राओं का विरोध शुरू

छात्राओं ने स्थानीय विधायक को दिया आवेदन
छात्राओं की समस्या को लेकर विधायक मिलेंगे मुख्य सचिव से
जिला प्रशासन ने कहा : कॉलेज प्रबंधन ने जो कागजात दिया था, वह सही नहीं था
जामताड़ा : जामताड़ा महिला संध्या महाविद्यालय को सत्र 2017-18 में कल्याण विभाग के तरफ से छात्रवृत्ति नहीं देने के विरोध में कॉलेज की छात्राओं में रोष देखा जा रहा है. इस समस्या को लेकर कॉलेज की छात्राओं ने गुरुवार को स्थानीय विधायक इरफान अंसारी को आवेदन दिया. छात्राओं ने कहा कि कल्याण विभाग की एक गलत रिपोर्ट के कारण दो हजार से अधिक छात्राओं की छात्रवृत्ति पर रुक गयी. सिर्फ इसी सत्र में छात्रवृत्ति पर रोक लगी है, बाकि 2003 से हमलोग को छात्रवृत्ति मिलती आ रही है. इस बार महिला कॉलेज को छात्रवृत्ति की सूची से हटा दिया गया है. इस कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इस दौरान विधायक ने छात्राओं को आश्वासन दिया कि सभी को छात्रवृत्ति मिलेगी. बता दें कि कॉलेज के छात्राओं ने इस संबंध में डीसी, डीडीसी, मुख्यमंत्री सहित अन्य को भी ज्ञापन दिया है.
किसी भी हाल में बच्चों के पढ़ाई पर असर नहीं होने दिया जायेगा. रांची में मुख्य सचिव व कल्याण विभाग के सचिव से मुलाकात कर पुन: महिला कॉलेज को छात्रवृत्ति की सूची में शामिल कराया जायेगा.
– डॉ इरफान अंसारी, विधायक जामताड़ा
जिले में कॉलेज की जांच करने के लिए एक समिति बनायी गयी थी. उस समय कॉलेज प्रबंधन द्वारा जो कागजात दिया गया था, उसी आधार पर छात्रवृत्ति की सूची से कॉलेज को हटाया गया था. पुन: कॉलेज ने कागजात दिया है. कॉलेज द्वारा दिये गये कागजात को सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा.
– भोर सिंह यादव, डीडीसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें