जामताड़ा : जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने गुरुवार को बुटबेरिया के धोबना आदिवासी टोला में आदिवासी कार्यकर्ता महासम्मेलन में भाग लिया. इस दौरान आदिवासी समाज के लोगों ने परंपरागत तरीके से विधायक का स्वागत किया. विधायक ने दुर्गापूजा व दासांय पर्व का शुभकामनाएं दी. साथ ही ग्राम प्रधान और मांझी हड़ाम को धोती कुर्ता […]
जामताड़ा : जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने गुरुवार को बुटबेरिया के धोबना आदिवासी टोला में आदिवासी कार्यकर्ता महासम्मेलन में भाग लिया. इस दौरान आदिवासी समाज के लोगों ने परंपरागत तरीके से विधायक का स्वागत किया. विधायक ने दुर्गापूजा व दासांय पर्व का शुभकामनाएं दी. साथ ही ग्राम प्रधान और मांझी हड़ाम को धोती कुर्ता देकर सम्मानित किया.
इस दौरान 1000 महिलाएं व पुरुषों के बीच साड़ी-धोती का वितरण किया. विधायक ने कहा कि दशहरा जैसे पावन अवसर पर वस्त्र वितरण करके काफी अच्छा लगता है. वह अपने विपक्षियों से भी कहते हैं कि वे भी इस तरह के शुभ काम में आगे आएं न की आलोचना करें. ऐसे कार्यों में राजनीति नहीं होनी चाहिए. त्योहार किसी गरीब व अमीर व्यक्ति का नहीं होता, बल्कि त्योहार सभी का होता है. आज गरीब को देखने वाला कोई नहीं है. सभी दुर्गापूजा मनाने में व्यस्त हैं, परंतु यहां की जनता ही मेरा परिवार है.
मोदी सरकार बनते ही गरीबों को जीना हुआ मुश्किल
विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा जब से देश में मोदी की सरकार बनी है, गरीबों का जीना, खाना और रहना मुश्किल हो गया है. गरीबों का नाम राशन कार्ड से काट दिया गया है. अगर किसी को फायदा पहुंच रहा है, तो वह पूंजीपति लोग हैं. इस सरकार से अब लोगों का भरोसा उठ गया है. मोदी जी के ही नक्शे कदम पर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. सीएनटी-एसपीटी संशोधन में फेल होने के बाद अब नया भूमि अधिग्रहण बिल लाकर यहां के मूलवासी और आदिवासी का जमीन छीनने में लगे हुए हैं. कांग्रेस पार्टी भाजपा के मंसूबे को पूरा होने नहीं देगा.
कहा गांव के लोग जागरूक हैं. इन्हें पता है कि इस बेईमान सरकार को कैसे सबक सिखाना है. ये भाजपा की सरकार सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करती है और आदिवासियों को बेवकूफ बनाने का नया-नया हथकंडा अपनाती है. मौके पर लालू बास्की, चौड़े मुर्मू, कालीचरण मुर्मू, उपेंद्र हांसदा, शिशु बास्की, बबलू मंडल, हबलू मंडल, दिलीप दत्ता, बापी मंडल सहित अन्य उपस्थित थे.