10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करमाटांड़ को मॉडल प्रखंड बनाने की कवायद तेज

विद्यासागर : करमाटांड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित हटिया प्लॉट में मंगलवार देर शाम करमाटांड़ पंचायत की मुखिया वकील मरांडी की अध्यक्षता में ग्रामसभा का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से बीडीओ मनीष कुमार सहित शहर के व्यवसायी वर्ग उपस्थित हुए. बैठक को संबोधित करते हुए मनीष कुमार ने बताया कि करमाटांड़ को स्वच्छता मुक्त एवं […]

विद्यासागर : करमाटांड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित हटिया प्लॉट में मंगलवार देर शाम करमाटांड़ पंचायत की मुखिया वकील मरांडी की अध्यक्षता में ग्रामसभा का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से बीडीओ मनीष कुमार सहित शहर के व्यवसायी वर्ग उपस्थित हुए. बैठक को संबोधित करते हुए मनीष कुमार ने बताया कि करमाटांड़ को स्वच्छता मुक्त एवं जाम मुक्त बनाने के लिए एक स्वच्छता समिति का गठन किया जा रहा है.

जिसके माध्यम से शहर में गंदगी और जाम की समस्या से निजात मिल पायेगा. उन्होंने बताया कि आप सभी व्यवसायियों के सहयोग से आपके प्रखंड को मॉडल प्रखंड बनाने का हर संभव प्रयास किया जायेगा. ग्रामसभा में सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किये गये. जिसमें इस व्यवस्था के सफल संचालन हेतु एक समिति का गठन किया गया.

जिसमें किशन कुमार तथा मोहम्मद आजाद अंसारी दो कोषाध्यक्ष सहित मनोज साह, शिकेश कुमार, सुनील जायसवाल, गोपाल साह, गालिब अंसारी, बलराम साह, बाबूमणि मंडल, दिलीप साह, मोहन साह, पप्पू गुप्ता, आलम अंसारी सहित कुल 11 सदस्य होंगे. सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक शहर में भारी वाहनों में माल लोडिंग-अनलोडिंग नहीं की जायेगी. साथ ही शहर में आने जाने वाले ग्राहकों के लिए दो स्थानों पर फ्री पार्किंग की सुविधा दी जायेगी. अवसर पर गोपाल मंडल, कमल गुप्ता, विमल जायसवाल, मितेश साह, राजेंद्र मंडल, रमेश मंडल, रामजी साह, उत्तम गुप्ता, विनोद साह, जितेंद्र मंडल, राजेश साह, अख्तर अंसारी, प्रदीप जायसवाल, रोहन गुप्ता, आकाश साह, गौरव शाह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें