नाला : स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के तहत मंगलवार को नाला प्रखंड मुख्यालय तथा नाला बाजार क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया. प्रशासन तथा समाज के प्रबुद्ध नागरिकों की मदद से पूरे बाजार क्षेत्र की साफ-सफाई की गयी. कार्यक्रम में बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति, पुलिस प्रशासन की ओर से थाना प्रभारी अपने चौकीदार दल बल के साथ मौजूद थे.
इस दौरान दोनों पदाधिकारियों के नेतृत्व में पूरे बाजार प्रतिष्ठानों में स्थापित सभी दुकानदारों से संपर्क कर उसे अपने आसपास साफ-सफाई रखने की अपील की गयी. वहीं कुछेक हिस्सों में बिखरे पड़े कूड़ों को साफ किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति, थाना प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर, बीसीओ जॉन कुमार मरांडी, बीपीओ वाणीव्रत मित्रा, समाजसेवी समर माजी, गणेश मित्रा, नारायण मंडल, गौरी सिंह, कपूर लच्छीरामका, जियाराम ठाकुर, एबरार अहमद खान, देवराज तिवारी,
नाजीर वशीम अख्तर, सिनेटरी इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद, एई निखील चन्द्र साह, जेई कुन्दन कुमार दास, अजय किस्कू, एचएन शर्मा, सुमन पंडित, गौरभ भारत, चन्द्रशेखर यादव, कृष्ण पद पातर, निशांत कुमार, सेवानिवृत्त शिक्षक अखिलेश प्रसाद सिंह, भोला नाथ पाल सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल थे.