विद्यासागर (करमाटांड़) : करमाटांड़ थाना क्षेत्र के लालकोठी में कुआं में डूबने से दस वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. इससे परिजनों में शोक का महौल है. लालकोठी के कुआं पप्पू सोनार के दस वर्षीय पुत्र ननकु कुमार नहाने गया था. वी कुआं से पानी निकाल रहा था. पैर फिसल जाने से वह कुअां में गिर गया. बच्चा के गिरने के समय कोई नहीं था.
काफी देर के बाद पता चला तो बच्चा कुंआ में शव तैर रहा था. बच्चे को कुंआ से उठाया गया. जामताड़ा सदर अस्पताल लाया गया. चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. बच्चे के डूब कर मौत होने से घर पर माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. साथ ही पड़ोस में भी मातम छा गया है.