बिंदापाथर. फतेहपुर प्रखंड के तम्बाजोड़ गांव में नवोदय विद्यालय संचालित है, लेकिन यहां बिजली की समुचित व्यवस्था नहीं है. इस कारण यहां के छात्रों को परेशानी से झेलनी पड़ती है. बिजली कटने बाद कब आयेगी यह कहना मुश्किल है. विद्यालय के दशम वर्ग के छात्र शहवाज आलम ने कहा कि बिजली कटती है, तो चार दिन तक गायब रहती है. प्रतिदिन शाम को जेनेरेटर चलता है, जो रात 11 बजे तक बंद हो जाता है.
नवम के छात्र हरिशंकर मंडल ने कहा विद्यालय में हर दिन मेनू के अनुसार खाना परोसा जाता है. यहां वेज व नन वेज दोनों प्रकार के खाना बनाया जाता है. विद्यालय के वर्ग इलेवन के छात्र सह कप्तान सौरभ खां ने बताया कि विद्यालय में एकेडमिक में 10 हॉस्टल में 24 शौचालय के यूनिट है, जो नामांकित बच्चों के लिए पर्याप्त है. विद्यालय में 265 छात्र छात्राएं नामांकित हैं.
विद्यालय के प्राचार्य स्वातिका कुंडु ने बताया विद्यालय में वर्ग छह से दसवीं तक की पढ़ाई होती है. प्रतिवर्ष 80 छात्र-छात्राओं के नामांकन का प्रावधान है. मगर जवाहर नवोदय विद्यालय जामताड़ा के फेज- बी के कंस्ट्रक्शन का कार्य पूरा नहीं हुआ है.
जामताड़ा में अब तक 40 बच्चों का ही नामांकन लिया गया है. विद्यालय में सिंगल सेक्शन ही संचालित होती हैं. प्राचार्य ने बताया शिक्षक 20 यूनिट में से सभी 20 कार्यरत हैं. गैर शैक्षिक स्टाफ के 16 पद में से 10 कार्यरत हैं. जबकि इलेक्ट्रिशियन, स्टोरकीपर, अॉफिस सुप्रीडेंट, सुइपर कम चौकीदार, लैब एटेंडेंट, मेस हेल्पर के पद रिक्त हैं.