पर्यूषण पर्व. अंतिम दिन जैन धर्मावलंबियों ने निकाली जलयात्रा
Advertisement
भगवान वासुपूज्य को किया नमन
पर्यूषण पर्व. अंतिम दिन जैन धर्मावलंबियों ने निकाली जलयात्रा जलाभिषेक कर 12वें तीर्थंकर भगवान वासुपूज्य को लड्डू चढ़ा कर श्रद्धालुओं ने उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म पालन का संकल्प लिया. अनंत चतुर्दशी के साथ दस दिवसीय मोक्ष कल्याणक महोत्सव का समापन हो गया है. मिहिजाम : नगर में पिछले दस दिनों से जारी पर्यूषण पर्व का मंगलवार […]
जलाभिषेक कर 12वें तीर्थंकर भगवान वासुपूज्य को लड्डू चढ़ा कर श्रद्धालुओं ने उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म पालन का संकल्प लिया. अनंत चतुर्दशी के साथ दस दिवसीय मोक्ष कल्याणक महोत्सव का समापन हो गया है.
मिहिजाम : नगर में पिछले दस दिनों से जारी पर्यूषण पर्व का मंगलवार को समापन हो गया. पर्व के अंतिम दिन जैन समाज के लोगों ने उत्तम ब्रह्मचर्य घर्म का पालन किया. साथ ही अनंत चतुर्दशी पर पूजन विधान किया गया. आज के दिन जैनियों के 12 वें तींर्थकर वासपूज्य भगवान को मोक्ष की प्राप्ति हुई थी. इसलिए इसे मोक्ष कल्याणक महोत्सव के तौर पर भी मनाया जाता है. भगवान वासुपूज्य ने भागलपुर के निकट चंपापुर में मोक्ष प्राप्त किया था. इनके पांचों कल्याणक गर्भ, जन्म, तप, त्याग, तथा ज्ञान की प्राप्ति चंपापुर से हुई थी. इसलिए चंपापुर को जैनियों का सिद्धक्षेत्र माना जाता है.
आज सुबह से ही पर्व को लेकर मंदिर प्रागंण में चहल पहल तेज थी. अहले सुबह वासुपूज्य भगवान का जलाभिषेक व पूजन के बाद उन्हें निर्वाण लड्डू चढ़ाया. मौके पर समुदाय के सभी लोगों ने सामूहिक पूजा-अर्चना की. दोपहर में जैन मंदिर से एक जुलूस यात्रा निकाली गयी. इस यात्रा में महिला-पुरुष एवं बच्चे शामिल हुए. श्रद्धालुओं ने अपने हाथों में निशान ले रखा था. जल यात्रा के नाम से प्रचलित इस यात्रा में कलश में जल लाकर भगवान को अभिषेक किया जाता है. नगर के बेसिक स्कूल से जल यात्रा वापस भ्रमण करते हुए जैन मंदिर पहुंचा. मंदिर में आगमन पर भगवान पारसनाथ व वासपूज्य का अभिषेक एवं पूजन किया. मालूम हो कि दस दिनों से जारी पर्यूषण पर्व में दस घर्म गुणों का पालन जैन श्रद्धालुओं ने किया. इनमें उतम क्षमा, उतम मार्दव, उतम आर्जव, उत्तम सोच उत्तम सत्य, संयम, तप, त्याग, आंकिचन व ब्रह्मचर्य गुणों का पालन श्रद्धालूओं ने किया. समापन के मौके पर अनिल जैन, नीरु जैन, अजित जैन, इंदर चंद जैन, अशोक जैन, रुपचंद जैन, विकास जैन, बीरु जैन, चुन्नू जैन, इंद्रा जैन, उर्मिला जैन, नीता जैन, संगीता जैन, मंजू जैन, मधु जैन, तारामणी जैन, सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement