जामताड़ा : रोक के बाद भी जामताड़ा में अवैध रूप से बालू उठाव धड़ल्ले से किया जा रहा है. प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर बालू का उठाव विभिन्न घाटों से किया जा रहा है. इससे सरकार को राजस्व का चूना लग रहा है. बावजूद खनन विभाग का इस ओर ध्यान नहीं है. विभाग की ओर से कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. बालू के अवैध उठाव पर रोक लगाने में खनन विभाग विफल है.
Advertisement
धड़ल्ले से हो रही बालू की तस्करी, विभाग को लग रहा लाखों का चूना
जामताड़ा : रोक के बाद भी जामताड़ा में अवैध रूप से बालू उठाव धड़ल्ले से किया जा रहा है. प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर बालू का उठाव विभिन्न घाटों से किया जा रहा है. इससे सरकार को राजस्व का चूना लग रहा है. बावजूद खनन विभाग का इस ओर ध्यान नहीं है. विभाग की ओर से कार्रवाई […]
इन घाटों से हो रहा उठाव: जामताड़ा शहर के सतसाल घाट, अमलाचातर घाट एवं दझिणबहाल घाट से बालू का उठाव किया जा रहा है. सबसे अधिक बालू का उठाव दझिणबहाल घाट से किया जा रहा है. शाम होते ही यहां माफिया द्वारा काफी संख्या में ट्रैक्टर से बालू का उठाव किया जाता है. लेकिन विभाग का इस ओर ध्यान नहीं है. कहें, तो रात में बालू का खेल चलता है. दिन होते ही घाटों पर सन्नाटा पसर जाता है.
प्रति ट्रैक्टर 600 रुपये की होती है वसूली
अवैध बालू उठाव करने से माफिया की चांदी कट रही है. वहीं विभाग को चूना लग रहा है. तीनों घाट से लगभग सैकड़ों ट्रैक्टर बालू का उठाव किया जाता है. माफिया प्रति ट्रैक्टर 600 रुपये वसूलते हैं. सूत्राें के अनुसार इन माफिया को विभाग का स्पोर्ट भी मिलता है. दझिणबहाल व उदलबनी के पास बालू माफिया की हर समय भीड़ रहती है. गौरतलब है कि दिन भर चोरी छिपे बालू का उठाव किया जाता है. शाम होते कि खुले आम बालू तस्करी का खेल शुरू हो जाता है. एक ट्रैक्टर बालू माफिया द्वारा आमलोगों को 2000 से 2500 में बेचा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement