23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादीशुदा महिला को भगाने के विरोध में युवक का घर तोड़ा

जामताड़ा : शादीशुदा महिला को गांव के ही एक युवक द्वारा भगा ले जाने के विरोध में दो गुटों के बीच तनाव हो गया है. इस दौरान आदिवासी समाज के लोगों ने आरोपित युवक के घर को तोड़ दिया. मामला जामताड़ा थाना क्षेत्र के चिरूणबांध गांव की है. घटना से आक्रोशित लोगों ने पंचायत के […]

जामताड़ा : शादीशुदा महिला को गांव के ही एक युवक द्वारा भगा ले जाने के विरोध में दो गुटों के बीच तनाव हो गया है. इस दौरान आदिवासी समाज के लोगों ने आरोपित युवक के घर को तोड़ दिया. मामला जामताड़ा थाना क्षेत्र के चिरूणबांध गांव की है. घटना से आक्रोशित लोगों ने पंचायत के पूर्व मुखिया लखींद्र टुडू व पुलिस के साथ हाथापाई भी की है. घटना के बाद गांव में एसडीपीओ, इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी एवं काफी संख्या में पुलिस बल कैंप कर रही है. वहीं पुलिस महिला व युवक को हिरासत रखा है.

पंचायती में नहीं हुआ समाधान : जानकारी के अनुसार, पिछले मंगलवार को चिरूणबांध निवासी कुरमान शेख के पुत्र फकरू शेख गांव के ही दनतस हांसदा की पत्नी को लेकर भाग गया था. इस मामले को लेकर महिला के पति ने जामताड़ा थाने में आरोपी युवक के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था. इसी बाबत 31 अगस्त यानी गुरुवार को जामताड़ा पुलिस ने सुभाष चौक से महिला व युवक को हिरासत में लिया. शुक्रवार को मामले को लेकर चिरूणबांध गांव में पंचायती हुई, लेकिन पंचायती में किसी प्रकार का समाधान नहीं हुआ.
शादीशुदा महिला को…
आरोपित युवक को ग्रामीणों के हवाले करने की मांग पर अड़े : सुबह से सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. शुक्रवार की शाम करीब चार बजे एकाएक काफी संख्या में लोग चिरूणबांध में जमा हो गये और पुलिस प्रशासन से आरोपित युवक को ग्रामीण के हवाले करने की मांग करने लगी. इसी दौरान काफी संख्या में ग्रामीण पारंपरिक हथियार से लैस होकर आरोपी युवक के घर पहुंचा और युवक के घर को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. आक्रोशित भीड़ को रोकने गये पूर्व मुखिया के साथ भी लोगों ने हाथापाई की. बाद में काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच कर भीड़ को शांत कराया.
शाम को आदिवासी समाज की हुई बैठक
घटना के बाद मामले को लेकर शुक्रवार की शाम आदिवासी समाज की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में चिरूणबांध सहित आसपास के गांव के आदिवासी समाज के लोगों ने हिस्सा लिया. तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गांव में काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
पुलिस इस मामले को प्रेम-प्रसंग से भी जोड़ रही है. निरूदी व फकरू शेख दोनों पड़ोसी है. पिछले मंगलवार को दोनों घर से भाग गया. मामला शांत है. पुलिस पूरे मामले को गंभीरतापूर्वक से ले रही है. चिरूणबांध गांव में पुलिस कैंप कर रही है. युवक के घर पर हुई हमले की भी जांच की जा रही है.
– पूज्य प्रकाश, एसडीपीओ जामताड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें