14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साथ मिल कर कार्य करने का संकल्प

समारोह. भारत के नवनिर्माण व मिशन 2022 को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन जामताड़ा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नये भारत निर्माण व मिशन 2022 के तहत पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन का आयोजन स्थानीय नगर भवन में किया गया. इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों व अधिकारियों ने भारत को आतंकवाद, जातिवाद, सांप्रदायवाद, स्वच्छता सहित नये भारत […]

समारोह. भारत के नवनिर्माण व मिशन 2022 को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन

जामताड़ा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नये भारत निर्माण व मिशन 2022 के तहत पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन का आयोजन स्थानीय नगर भवन में किया गया. इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों व अधिकारियों ने भारत को आतंकवाद, जातिवाद, सांप्रदायवाद, स्वच्छता सहित नये भारत निर्माण के लिये कार्य करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम का उदघाटन जिप अध्यक्ष दीपिका बेसरा, डीसी रमेश कुमार दुबे, डीडीसी भोर सिंह यादव, एसी विधानचंद्र चौधरी, एसडीओ नवीन कुमार ने किया. डीसी ने कहा कि नये भारत निर्माण के लिए हमें कंधे-से- कंधा मिल कर काम करना होगा.
अंगरेजों को भगाने के लिए भारत छोड़ो आंदोलन का नारा लगाया गया था. इसमें सभी वर्गों की भूमिका रही थी. अंत में अंगरेज भारत छोड़ने पर मजबूर हो गये थे. उसी प्रकार से नये भारत निर्माण में प्रशासन के अधिकारी ही नहीं, पंचायत प्रतिनिधि की भी भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए, तभी नये भारत के निर्माण का सपना साकार होगा. भारत को आतंकवाद, जातिवाद, सांप्रदायवाद से मुक्ति दिलानी होगी. स्वच्छता को अपनाना होगा.
वर्ष 2022 तक हर हाथ को काम, हर कच्चे मकान के बदले पक्के मकान, बिजली, सड़क, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा सभी पर विकास करना केंद्र सरकार का लक्ष्य है.
ढाई वर्ष बाद भी नहीं मिला फंड : उपप्रमुख
जामताड़ा उप प्रमुख असित कुमार मंडल ने कहा कि राज्य में 1977 में पंचायत चुनाव के बाद वर्ष 2010 में पंचायत चुनाव कराया गया. वर्ष 2015 में पंचायत चुनाव के बाद आजतक पंचायत प्रतिनिधियों को विकास के लिए कोई फंड नहीं दिया गया. ऐसे में पंचायत प्रतिनिधि होने का कोई मतलब ही नहीं रह जाता. गांव-पंचायत के संबंध में सबसे ज्यादा जानकारी वार्ड सदस्य, प्रधान सहित पंचायत प्रतिनिधियों को रहती है, लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों को कोई तरजीह नहीं जाती है. पदाधिकारी से भी अपने बरताव में परिवर्तन लाने की अपील की.
कार्यक्रम की नहीं मिलती सूचना : जिप अध्यक्ष
जिप अध्यक्ष दीपिका बेसरा ने कहा कि पंचायत चुनाव होने के ढाई वर्ष बाद भी कोई फंड नहीं देना सरकार की मंशा का साफ दर्शाता है कि सरकार ने किस लिये पंचायती राज व्यवस्था को लागू की है. ढाई वर्ष बाद कुछ फंड आया है. अभी कार्य शुरू नहीं किया गया है. जिप सदस्यों को समय पर सूचना तक देना उचित नहीं समझा जाता है. इसके बाद जिप अध्यक्ष के नेतृत्व में छह प्रखंड के प्रमुख, उप प्रमुख, जिप सदस्य ने कार्यक्रम का बहिष्कार किया.
पंचायत प्रतिनिधियों ने किया कार्यक्रम का बहिष्कार
कार्यक्रम के बाद पंचायत प्रतिनिधियों ने अपनी भड़ास निकाली. जिप अध्यक्ष दीपिका बेसरा के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम का बहिष्कार किया. जिप अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें सरकारी बैठक में जाने के लिए तेल तक की व्यवस्था नहीं है. उपाध्यक्ष की गाड़ी खराब हो गयी है, जिसकी मरम्मत तक नहीं की जा रही है. समय पर कार्यक्रम की सूचना तक नहीं दी जाती है. अनुसेवक का वेतन तक को रोक दी गयी है. पहले भी डीसी को पत्र देकर शिकायत की गयी थी.
डीसी ने कहा था कि समस्या का समाधान हो जायेगा, लेकिन आजतक कोई समाधान नहीं हो पाया. इस प्रकार के अधिकारी से मिलकर कैसे चलेगा. जिप सदस्य अमिता टुडू ने कहा कि उन्हें सूचना तक नहीं मिली थी. इस मौके पर जिमोली बास्की, जियाराम हेंब्रम, रोबोनी मुर्मू, सुभद्रा बाउरी, भजहरि मंडल सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें