स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी
Advertisement
रेडलाइट इलाकों का विस्तार रोके प्रशासन: नव बाउरी
स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी सीतारामपुर : पश्चिम बंगाल बाउरी समाज उन्नयन समिति ने रेड लाइट इलाके के विस्तार, जीटी रोड के किनारे यौनकर्मियों का जमावड़े तथा यौेनपल्ली में संचालित अवैध धंधों के खिलाफ बुधवार को प्रतिवाद सभा सीतारामपुर नीचे बाजार में की. जिला संयोजक बरु ण बाउरी, ब्लॉक उपाध्यक्ष नव बाउरी, सचिव सपन […]
सीतारामपुर : पश्चिम बंगाल बाउरी समाज उन्नयन समिति ने रेड लाइट इलाके के विस्तार, जीटी रोड के किनारे यौनकर्मियों का जमावड़े तथा यौेनपल्ली में संचालित अवैध धंधों के खिलाफ बुधवार को प्रतिवाद सभा सीतारामपुर नीचे बाजार में की. जिला संयोजक बरु ण बाउरी, ब्लॉक उपाध्यक्ष नव बाउरी, सचिव सपन बाउरी, पूर्व पार्षद कार्तिक दास, सुकु दास, तरु ण बाउरी आदि उपस्थित थे. ब्लॉक उपाध्यक्ष श्री बाउरी ने कहा कि लच्छीपुर तथा सीतारामपुर के आसपास के इलाकों में समाज के विकास में सबसे बड़ी बाधाएं यौन पल्लियां है. इनका लगातार विस्तार हो रहा है. कानून को ताक पर रख कर दबंग व आपराधिक तत्व, उनके संरक्षक नेता, पुलिस की मदद से जमीन खरीद कर विस्तार कर रहे हैं. 15 साल पहले लच्छीपुर में ऐसे 50 घर थे.
इस समय उनकी संख्या बढ़ कर पांच सौ हो गयी हैं. यही स्थिति चभका व विश्वकर्मा नगर की है. यौन पल्ली आम मोहल्ला से सट चुकी है. आम निवासियों में सर्वाधिक आबादी बाउरी समाज की है. इससे समाज का विकास बाधित हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन इन यौनपल्लियों का विस्तार रोके तथा अवैध धंधों की नकेल कसे. शीघ्र ही जिलाशासक को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement