जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित, उपायुक्त ने कहा
Advertisement
छोटे-बड़े बालू घाटों का होगा सर्वे
जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित, उपायुक्त ने कहा बड़े घाटों की होगी टेंडर शिक्षा विभाग को 264 विद्यालयों में बेंच-डेस्क की खरीदारी नहीं करने पर लगाई फटकार जामताड़ा : समाहरणालय सभा कक्ष में शुक्रवार को डीसी रमेश कुमार दुबे की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी. डीसी ने विभिन्न विभागों […]
बड़े घाटों की होगी टेंडर
शिक्षा विभाग को 264 विद्यालयों में बेंच-डेस्क की खरीदारी नहीं करने पर लगाई फटकार
जामताड़ा : समाहरणालय सभा कक्ष में शुक्रवार को डीसी रमेश कुमार दुबे की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी. डीसी ने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की. खनन विभाग के कार्यों की समीक्षा में डीसी ने कहा कि सरकार का निर्देश है कि जिले के सभी छोटी- बड़ी नदी के बालू घाट का सर्वे किया जायेगा. सर्वे कर छोटे बालू घाटों को पंचायत को दिया जायेगा. बड़े बालू घाटों का टेंडर किया जायेगा. इसके लिए डीएमओ को एक टीम बनाने का निर्देश दिया. कहा टीम में जिला खनन पदाधिकारी, डीएफओ, सीओ, लघु सिंचाई के कार्यपालक अभियंता शामिल होंगे.
वहीं बेंच-डेस्क खरीदारी की समीक्षा में जिले के 264 विद्यालय में अब तक बेंच-डेस्क की खरीदारी नहीं करने की जानकारी मिली. इस पर डीसी ने सभी विद्यालय को बेंच-डेस्क खरीदारी एक सप्ताह में करने का निर्देश दिया. कहा कि सभी विद्यालयों के विद्यालय प्रबंधन समिति के खाते में राशि भेज दी गयी है, लेकिन अब तक खरीदारी नहीं की गयी. यह मामला गंभीर है. बेंच डेस्क नहीं खरीदने वाले विद्यालय की सूची जमा करने का निर्देश दिया. साथ ही बेंच-डेस्क की गुणवत्ता कह जांच विभाग के एइ, जेइ से जांच कराने का निर्देश डीएसइ को दिया. स्कूली बच्चों को बैंक खाता आधार डीबीटी शत-प्रतिशत पूरा नहीं होने पर डीसी ने नाराजगी जतायी.
सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश: वहीं रोड डिविजन की समीक्षा में कहा कि सभी अधूरी सड़क का कार्य समय पर पूरा करें अन्यथा संवेदक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. नाला धतुला सड़क निर्माण कार्य में तेज लाने का निर्देश दिया. कृषि, मत्स्य, पशुपालन, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की भी समीक्षा की गयी.
ये थे उपस्थित : इस मौके पर डीडीसी भोर सिंह यादव, डीएफओ राजकुमार साह, एसी विधान चंद्र चौधरी, एसडीओ नवीन कुमार, डीआरडीए निदेशक रामवृक्ष महतो, डीइओ नारायण विश्वास, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव, डीपीओ कृष्णनंदन मिश्र, बीडीओ अमृता प्रियंका एक्का, पंकज कुमार रवि, मनीश कुमार, सुनील कुमार प्रजापति, कयूम अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.
छोटे घाटों को पंचायत को दिया जायेगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement