दिघारी कांड. भाजपा के प्रेस वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने कहा
Advertisement
विधायक के इशारे पर हुआ हमला
दिघारी कांड. भाजपा के प्रेस वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने कहा जामताड़ा : 14 अगस्त को नारायणपुर थाना क्षेत्र के दिघारी गांव में भाजपा के तिरंगा यात्रा पर हुए पत्थरबाजी को लेकर राजनीतिक तेज हो गयी है. बुधवार को एकताश्री होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में भाजपा ने पूरे मामले के लिए जामताड़ा विधायक […]
जामताड़ा : 14 अगस्त को नारायणपुर थाना क्षेत्र के दिघारी गांव में भाजपा के तिरंगा यात्रा पर हुए पत्थरबाजी को लेकर राजनीतिक तेज हो गयी है. बुधवार को एकताश्री होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में भाजपा ने पूरे मामले के लिए जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी को जिम्मेवार बताया है. पत्रकारों से बातचीत में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि 14 अगस्त को भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा पर हुए हमला को भारतीय जनता पार्टी ने गंभीरता से लिया है.
उन्होंने कहा : जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी के नेतृत्व में दिघारी गांव में भाजपा के तिरंगा यात्रा पर हमला करने का काम किया गया है. भाजपा जिला प्रशासन से मांग करती है कि इस हमले में जो विधायक की भूमिका थी उसकी जांच की जाये. विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर विधायक को गिरफ्तार किया जाये. उन्होंने कहा : एक विधायक होकर यह कहते हैं कि अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र में तिरंगा यात्रा की क्या जरूरत है. इससे साफ स्पष्ट हो गया है कि जामताड़ा के विधायक को तिरंगा के प्रति को सम्मान नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement