जामताड़ा : इंटर की परीक्षा में जामताड़ा जिले की छात्राओं ने विद्यालय टॉपर होने की बाजी मारी है. आर्टस में कुमारी शशि उपाध्याय ने 365 अंक लाकर जिला टॉपर तो रही वहीं उसने राज्य में आठवां स्थान प्राप्त किया है.
इसके अलावा कार्मस में किमी वर्धन ने 330 अंक लाकर जिला में टॉपर रही. सरईस में छात्रों का दबदबा रहा. महावीर बर्णवाल ने 385 अंक प्राप्त कर सरईस में जिला टॉपर हुए. जामताड़ा शहर के 14 विद्यार्थी तीनों विषयों के टॉप टेन में हैं.