28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी मैदान में फैंसी मैच समेत संध्या में जेबीसी में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

तैयारी. स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटा जिला प्रशासन जामताड़ा : स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर समाहरणालय में मंगलवार को डीसी रमेश कुमार दुबे की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें श्री दुबे ने सभी जिलेवासियों को मिलजुल कर स्वतंत्रता दिवस मनाने की अपील की. बैठक के दौरान स्वतंत्रता दिवस […]

तैयारी. स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटा जिला प्रशासन

जामताड़ा : स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर समाहरणालय में मंगलवार को डीसी रमेश कुमार दुबे की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें श्री दुबे ने सभी जिलेवासियों को मिलजुल कर स्वतंत्रता दिवस मनाने की अपील की. बैठक के दौरान स्वतंत्रता दिवस के दिन तीन टीमों के माध्यम से प्रभात फेरी निकालने का निर्णय लिया. प्रभात फेरी के समय सिविल सर्जन को तीनों टीमों के साथ एक-एक चिकित्सक के प्रतिनियुक्त करने की बात कही गयी.
झंडोत्तोलन का समय
गांधी मैदान : 09 बजे
समाहरणालय : 10:10 बजे
पुलिस अधीक्षक कार्यालय : 10:45 बजे
जिला परिषद : 10:40 बजे
रेडक्राॅस भवन : 10:55 बजे
अनुमंडल कार्यालय : 11 बजे
एसडीपीओ कार्यालय : 11:05 बजे
पुलिस मेंस एसोसिएशन : 11:10 बजे
मंडलकारा : 11:20 बजे
जामताड़ा थाना : 11:25 बजे
गांधी मैदान का करें साफ-सफाई
स्वतंत्रता दिवस के पूर्व ही नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को गांधी मैदान साफ-सफाई करने का निर्देश दिया. वहीं शहर के विभिन्न जगहों पर स्थापित प्रतिमा को साफ कर रंगाई करने की बात कही. गांधी मैदान में 10 अगस्त से 15 अगस्त तक पानी की उत्तम व्यवस्था करने कराने को भी कहा.
परेड में भाग लेने वाली टीम
गांधी मैदान में परेड का पूर्वाभ्यास 10 से 13 अगस्त तक किया जायेगा. परेड में झारखंड पुलिस बल, आइआरबी झिलुवा, होमगार्ड का एक प्लाटून, डीएवी स्कूल, बालिका उवि, विवेकानंद स्कूल, डीएन एकेडमी, कन्या मवि, दुलाडीह आवासीय विद्यालय, नवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, एडवर्ड इंग्लिश स्कूल, संत जोसेफ स्कूल, आश्रम विद्यालय, स्काउट गाइड के टीम भाग लेंगे.
खेलकूद का भी होगा आयोजन
गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस के दिन खेलकूद प्रतियोगिता का अयोजन किया जायेगा. वहीं बालिका टीम द्वारा फुटबॉल मैच खेला जायेगा. मैच के उपरांत फैंसी मैच जिला प्रशासन बनाम मीडिया कर्मी के बीच भी होगा.
स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद के परिजन होंगे सम्मानित
संध्या में जेबीसी प्लस टू विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक टीम नियुक्त की गयी है. जिसे कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गयी है. वहीं स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद के परिजनों को मुख्य अतिथि द्वारा गांधी मैदान में सम्मानित किया जायेगा. जिले के विशिष्ट छात्र एवं व्यक्ति, सहिया, सेविका, सहायिका, चौकीदार, एएनएम, शिक्षक, बुजुर्ग समाज सेवी का चयन कर सम्मानित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें