विचार-विमर्श. जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक डीसी ने दिये निर्देश
Advertisement
रेलवे साइटिंग से कोयला चोरी हर हाल में रोकें
विचार-विमर्श. जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक डीसी ने दिये निर्देश पलासथली, कास्ता में हो रहे अवैध खनन के गड्ढे को भरने का निर्देश जामताड़ा : समाहरणालय सभा कक्ष में सोमवार को डीसी रमेश कुमार दुबे की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. डीसी ने पांडेश्वर एरिया के तहत आने […]
पलासथली, कास्ता में हो रहे अवैध खनन के गड्ढे को भरने का निर्देश
जामताड़ा : समाहरणालय सभा कक्ष में सोमवार को डीसी रमेश कुमार दुबे की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. डीसी ने पांडेश्वर एरिया के तहत आने वाले क्षेत्र पलासथली, कास्ता में हो रहे अवैध खनन के गड्ढे को भरने का निर्देश दिया़ कहा कि जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में बार-बार निर्देश देने के बाद भी नाला के पलासथली कास्ता में अवैध उत्खनन से किये गये गड्ढे को भरा नहीं जा रहा है़ पांडेश्वर इसीएल द्वारा गड्ढे नहीं भरने को लेकर विभाग को कई बार पत्र दिया जा चुका है़ इस पर पांडेश्वर इसीएल के प्रतिनिधि ने बताया कि बरसात के कारण गड्ढे को भरा नहीं जा सका़ टेंडर निकाला गया है़ डीसी ने कहा कि गरमी के दिनों में गड्ढे को भरा नहीं जा सका़ अवैध खनन हुए गड्ढे को नहीं भरने पर एवं किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर पूरी जिम्मेवारी इसीएल पांडेश्वर को होगी़
कोयला चोरी को रोकने के लिए टीम बनाकर होगी छापेमारी
वहीं जामताड़ा रेलवे साइडिंग से प्रतिदिन कोयला चोरी की खबर प्रभात खबर में छपने के बाद डीसी ने चितरा इसीएल प्रबंधन पर नराजगी जताई़ कहा कि प्रतिदिन रेलेवे साइडिंग से अवैध रूप से कोयला चोरी हो रही है और चितरा इसीएल प्रबंधन को कोई लेना-देना नहीं है़ कहा कि कोयला चोरी करने वाले आरोपित पर मुकदमा दर्ज करें. इस पर चितरा इसीएल के सीआइएसएफ के पदाधिकारी ने बताया कि जामताड़ा रेलवे साइडिंग से चोरी करने के आरोप में पांच लोगों का नामजद अभियुक्त बनाकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया, लेकिन थाना में आवेदन नहीं लिया़ डीसी ने एसपी को आवेदन देने का निर्देश दिया़ वहीं जामताड़ा रेलवे साइडिंग में एक टीम बनाकर छापेमारी करने का निर्देश दिया़ इस मौके पर जिला खनन पदाधिकारी भोला हरिजन, डीटीओ महेंद्र मांझी, पांडेश्वर इसीएल के एजेंट एएन शेट्ठी, चितरा इसीएल सिक्युरिटी पदाधिकारी रूपेश मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे़
कोयला चोरी को लेकर प्रभात खबर में छपी खबर पर डीसी ने चितरा इसीएल प्रबंधन की कार्यशैली पर जतायी नाराजगी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement