19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरोगा बहाली में उम्र सीमा बढ़ाने की मांग

झारखंड छात्र संघ ने डीसी को सौंपा ज्ञापन जामताड़ा : जेएसएससी द्वारा जारी दरोगा बहाली में उम्र सीमा कटौती के मांग को लेकर झारखंड छात्र मोरचा जामताड़ा जिला इकाई का शिष्टमंडल जिलाध्यक्ष अमित मंडल के अगुआई में डीसी को मांग पत्र सौंपा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि दरोगा पदों के लिए अभ्यर्थियों की उम्र सीमा में […]

झारखंड छात्र संघ ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

जामताड़ा : जेएसएससी द्वारा जारी दरोगा बहाली में उम्र सीमा कटौती के मांग को लेकर झारखंड छात्र मोरचा जामताड़ा जिला इकाई का शिष्टमंडल जिलाध्यक्ष अमित मंडल के अगुआई में डीसी को मांग पत्र सौंपा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि दरोगा पदों के लिए अभ्यर्थियों की उम्र सीमा में भारी कटौती की गयी है. सामान्य जाति के लिए 26, पिछड़ी जाति के लिए 28 तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 30 वर्ष अधिकतम निर्धारित किया गया है. जबकि इससे पूर्व की बहाली में जो वर्ष 2008 में विज्ञप्ति में अधिकतम उम्र सीमा सामान्य जाति के लिए 35 वर्ष पिछड़ी जाति के लिए 38 तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 40 वर्ष था.
लगभग 10 वर्ष के बाद आयी नियुक्ति में उम्र सीमा में भारी कटौती एवं उम्र सीमा की गणना 2017 से करने के कारण हजारों मेधावी छात्र जो दरोगा बनने की सपना लेकर तैयारी कर रहे थे वे हजारों छात्र परीक्षा से वंचित हो जायेंगे. इस मौके पर सुधांशु शेखर, सादिक अंसारी, तनवीर आलम, ताह अंसारी, सुमित मंडल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें