22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार बाल मजदूरों को कराया मुक्त

बाल श्रम उन्मूलन अभियान. जिले में चार जगहों पर की गयी छापेमारी सीएस के निर्देश पर हर सप्ताह चलेगा अभियान 10 से 16 जुलाई तक जिले में चलेगा अभियान 14 वर्ष से कम उम्र के पाये जाने पर नियोजक से वसूला जायेगा 20 हजार रुपये जामताड़ा : एक टीम का गठन कर जिले में पहली […]

बाल श्रम उन्मूलन अभियान. जिले में चार जगहों पर की गयी छापेमारी

सीएस के निर्देश पर हर सप्ताह चलेगा अभियान
10 से 16 जुलाई तक जिले में चलेगा अभियान
14 वर्ष से कम उम्र के पाये जाने पर नियोजक से वसूला जायेगा 20 हजार रुपये
जामताड़ा : एक टीम का गठन कर जिले में पहली बार बाल श्रम उन्मूलन अभियान चलाया गया. टीम ने इस अभियान के तहत चार बाल मजदूर को विभिन्न दुकानों, होटलों से मुक्त कराया गया. टीम ने यह कार्रवाई फतेहपुर के कृष्णा स्वीट्स नामक दुकान, चापुड़िया में मिठाई दुकान, तांबाजोड़ में मिठाई दुकान व जामताड़ा शहर के दुमका रोड के वेल्डिंग दुकान में कार्रवाई की और बच्चों को मुक्त कराया. सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति को सौंपा दिया गया है.
बाल कल्याण समिति ने बच्चों के अभिभावकों को सूचना देकर अभिभावकों को सौंपने की तैयारी कर रही है. आयोजित प्रेसवार्ता में श्रम अधीक्षक शैलेंद्र साह ने कहा कि मुख्य सचिव राज बाला बर्मा ने वीसी में हर माह में एक सप्ताह अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इसके आलोक में बुधवार को बाल श्रम उन्मूलन अभियान चलाया गया. मुक्त कराये गये सभी बच्चों का पुनर्वास कराया जायेगा. नियोजक से बीस हजार जुर्माना वसूला जायेगा. सरकार के क्रप्स फंड से पांच हजार रुपये बच्चों को दिया जायेगा. साथ ही बच्चे को किसी सरकारी आवासीय विद्यालय में नामांकन कराया जायेगा. मौके पर जिला बाल कल्याण कल्याण संरक्षण पदाधिकारी अंजु पोद्दार, सदस्य मनोरंजन कुंवर, रेडक्रॉस के सचिव राजेंद्र शर्मा मौजूद थे.
ये थे टीम में
छापेमारी दल में श्रम अधीक्षक शैलेंद्र साह, रेडक्रॉस के सचिव राजेंद्र शर्मा, जिला बाल कल्याण संरक्षण के पदाधिकारी अंजु पोद्दार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें