नारायणपुर : प्रखंड परिसर में को हरा भरा की लक्ष्य को लेकर प्रखंड परिसर मैदान में पौधरोपण किया गया़ कार्यक्रम की शुरुआत बीस सूत्री के जिला उपाध्यक्ष संतन मिश्रा तथा प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष संजय पोद्दार ने की.
बीस सूत्री उपाध्यक्ष ने कहा वृक्ष हमारे लिये अति महत्वपूर्ण है़ हर मानव को अपने जीवन में कम से कम पांच पौधा लगाना चाहिए़ वृक्ष की कटाई के कई दुशप्रभाव हमारे जीवन पर पड़ रहा है़ अल्प वृष्टि, अत्याधिक गर्मी, अत्याधिक वृष्टि सारे प्रभाव वृक्षों की कटाई के कारण हो रहे है़ं उन्होंने कहा सभी लोग कम से कम पांच पौधे अपने जीवन में लगायें. अवसर पर सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी सहित कई कर्मी मौजूद थे.