कार्यक्रम. राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन
Advertisement
निबटाये गये 189 मामले
कार्यक्रम. राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन कुल 19 लाख 64 हजार 16 रुपये की हुई वसूली जामताड़ा : व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार चौरसिया ने किया. उन्होंने कहा कि हर दो […]
कुल 19 लाख 64 हजार 16 रुपये की हुई वसूली
जामताड़ा : व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार चौरसिया ने किया. उन्होंने कहा कि हर दो महीने में एक बार राष्ट्रीय लोक अदालत का अायोजन किया जाता है. लोग इनकी महत्ता को समझने लगे हैं. राष्ट्रीय लोक अदालत दिनों दिन सुलह के आधार पर वाद का त्वरित निष्पादन का एक प्लेटफॉर्म बनते जा रहा है.
इसमें दोनों पक्षों की जीत होती है. जिसकी अपील नहीं होती है. जबकि न्यायालय में एक पक्ष जीत होती है. श्री चौरसिया ने लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक लोग जुड़े और अपने मामले का निष्पादन करें. वहीं आयोजन का संचालन करते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अब्दुल नासिर ने कहा कि कानून की प्रक्रिया को अपनाते हुए अपने मामलों का लोक अदालत का निष्पादन करें. यहां किसी तरह की खर्च नहीं होती है. वहीं कुटुंब न्यायालय के न्यायाधीश मनोज जायसवाल ने कहा कि परिवार में छोटे से विवाद होने पर उसे निबटाने छोड़ कर आवेश में आकर दो चार मुकदमें कर डालते हैं.
जिससे उन्हें कोई फायदा नहीं होता है जबकि धर्य पूर्वक लोक अदालत में आकर अपने मामलों का निष्पादन करना चाहिये. वहीं जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गणेश चंद्र चौधरी ने कहा कि लोग आपस में लड़ते है पैसा एवं समय की बरबादी होती है. उसी का निराकरण के लिए लोक अदालत का गठन किया गया है. कहा यहां मुकदमा का निष्पादन जड़ से होता है और मुआवजा का भी प्रावधान है. राष्ट्रीय लोक अदालत के दौराल कुल चार बेंचों का गठन किया गया.
जिसमें कुल 189 मामलों का निष्पादन किया गया. साथ ही 19 लाख 64 हजार 16 रुपये का विभिन्न प्रकार के मामलों से वसूली की गयी. मौके पर अवर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम विजय कुमार, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार, जिला अधिवक्ता संघ के सचिव अनिल कुमार महतो, अधिवक्ता नंदन कुमार सिन्हा, मुक्ता मंडल, संचिता दां, अशोक तिवारी, अनवर अंसारी, रीता शर्मा, नरेंद्र नारायण सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement