23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्यांग के लिये शौचालय में बनेगा रैंप

निर्देश. समाहरणालय में डीडीसी ने की स्वच्छ भारत मिशन की बैठक, कहा शौचालय निर्माण को लेकर डीडीसी सख्त हो गये है. इसको लेकर सभी प्रखंड के अधिकारियों को उन्होंने आवश्यक निर्देश दिया और दिव्यांग के लिये शौचायल में रैंप बनाने को कहा. जामताड़ा : समाहरणालय सभाकक्ष में शनिवार को डीडीसी भोर सिंह यादव द्वारा स्वच्छ […]

निर्देश. समाहरणालय में डीडीसी ने की स्वच्छ भारत मिशन की बैठक, कहा

शौचालय निर्माण को लेकर डीडीसी सख्त हो गये है. इसको लेकर सभी प्रखंड के अधिकारियों को उन्होंने आवश्यक निर्देश दिया और दिव्यांग के लिये शौचायल में रैंप बनाने को कहा.
जामताड़ा : समाहरणालय सभाकक्ष में शनिवार को डीडीसी भोर सिंह यादव द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की बैठक आयोजित की गयी. डीडीसी ने शौचालय निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया़ कहा कि बेस लाइन सर्वे पूरा करने का निर्देश दिया़ प्रत्येक गांव के दिव्यांग को चिह्नित कर सूची तैयार करे. जिला बेस लाइन सर्वे में उनका नाम शामिल हो और शौचालय का निर्माण किया गया हो़ कहा कि दिव्यांग को शौचालय तक जाने के लिए रैंप का निर्माण कराया जायेगा. बेस लाइन सर्वे के लिए सभी पंचायत में फॉर्म देने को कहा़ वहीं नाला प्रखंड की समीक्षा करते हुए डीडीसी ने कहा कि नाला प्रखंड स्वच्छ भारत मिशन में पिछड़ा है.
जिसे तेजी लाने के लिए ग्राम स्तर पर कार्य करने वाले कर्मियों के बैठक करें. बरसात के समय होने को लेकर गांव में काफी मजदूर मिल जाते हैं. बरसात में भी शौचालय निर्माण कार्य को करने का निर्देश दिया़ नाला प्रखंड के जेई को प्रखंड मुख्यालय में ही रहने का निर्देश दिया़ कहा कि जब तक कर्मी प्रखंड मुख्यालय में आवासन करें ताकि योजना में गति मिल सके़ प्रखंड के महुलबोना, मोरबासा पंचायत में शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया़
ये थे मौजूद
पीएचडी के कार्यपालक अभियंता साधु शरण, बीडीओ अमित कुमार, ज्ञानशंकर जायसवाल, अरविंद कुमार ओझा, पंकज कुमार रवि, बीपीओ प्रदीप टोप्पो, चमेली टुडू सहित अन्य मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें