कुंडहित : कुंडहित प्रखंड के चौकीदारों एवं दफादरों को चार माह से वेतन नहीं मिला है. इससे चौकीदारों के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. सपन सिंह, उत्तम सिंह, बाबलू फौजदार, जिया रविदास, समराई बागती सहित अन्य चौकीदारों ने बताया कि चार माह से वेतन नहीं मिलने से परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है.
बच्चों के स्कूल के फीस नहीं भरा गया है. दुकान में चार माह का बकाया हो जाने से दुकानदार राशन देने से इनकार कर रहा है. चौकीदारों से हमेशा ड्यूटी ली जाती है, लेकिन समय पर वेतन नहीं दिया जाता है. चार माह से वेतन नहीं मिलने के कारण चौकीदारों में आक्रोश देखी गयी है. चौकीदारों ने उपायुक्त से वेतन भुगतान कराने की मांग की है.