Advertisement
आपूर्ति दुरुस्त नहीं, बिजली बिल बढ़ा जनविरोधी काम कर रही सरकार
राज्य में बिजली बिल बढ़ाये जाने का विरोध शुरू हो गया है. झामुमो कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर सरकार पर जनविरोधी नीति अपनाने का आरोप लगाया है. कार्यकर्ताआें ने सात सूत्री मांगों के समर्थन में धरना देकर आंदोलन करने का आह्वान किया है. जामताड़ा : सात सूत्री मांग को लेकर मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोरचा जामताड़ा […]
राज्य में बिजली बिल बढ़ाये जाने का विरोध शुरू हो गया है. झामुमो कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर सरकार पर जनविरोधी नीति अपनाने का आरोप लगाया है. कार्यकर्ताआें ने सात सूत्री मांगों के समर्थन में धरना देकर आंदोलन करने का आह्वान किया है.
जामताड़ा : सात सूत्री मांग को लेकर मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोरचा जामताड़ा जिला इकाई के कार्यकर्ताआें बिजली ऑफिस के समक्ष धरना दिया. धरना-प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष श्याम लाल हेंब्रम एवं नाला विधायक रविंद्रनाथ महतो उपस्थित थे. कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कहा कि सरकार बिना काम किये जनता से पैसा ऐंठने का काम कर रही है.
राज्य में बिजली की स्थिति सही नहीं है, बल्कि सरकार ने बिजली बिल बढ़ोतरी कर दी. इससे साफ उजागर होता है कि वर्तमान राज्य की सरकार जनता विरोधी सरकार है. इस अवसर धरना-प्रदर्शन को संबोधित नाला विधायक श्री महतो ने कहा कि वर्तमान समय में जामताड़ा जिला में बिजली की लचर व्यवस्था से ग्रामीण परेशान है.
नाला विधानसभा के अधिकांश क्षेत्र अभी भी अंधकार में है. अगर ग्रामीण बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हैं, अधिकारी निर्दोष ग्रामीणों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा देते हैं. उन्होंने कहा कि हाल में ही फतेहपुर के जनता अपने मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे, लेकिन बिजली विभाग ने फतेहपुर के ग्रामीणों के खिलाफ जबरदस्ती मामला दर्ज कर दिया. उन्होंने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि एक तो सरकार जनता को बिना बिजली दिये ही पैसा वसूल रही है. विरोध पर झूठे मुकदमा दर्ज कराया जाता है.
ये हैं मुख्य मांगें
तत्काल बिजली बिल बढ़ोतरी को वापस किया जाये, जामताड़ा जिले में नियमित बिजली आपूर्ति किया जाये. जर्जर बिजली का तार एवं ट्रांसफॉर्मर को अविलंब बदला जाये, जामताड़ा एवं नाला विधानसभा क्षेत्र में ग्रिड से पावर हाउस तक लगे 33 हजार केवीए लाइन में लगे सारे इंसुलेटर को बदला जाये, विद्युत संयोजन से वंचित टोला को अविलंब विद्युतीकरण किया जाये, अनुबंध पर कार्य कर रहें कर्मी को नियमित किया जाये एवं बकाया वेतन अविलंब भुगतान किया जाये, फतेहपुर के आम जनता पर विद्युत विभाग द्वारा किया गया मुकदमा अविलंब वापस लिया जाये.
ये थे उपस्थित
जिला उपाध्यक्ष असित मंडल, रविंद्रनाथ दूबे, प्रो कैलाश साव, पूर्व जिप सदस्य आनंद टुडू, सत्यजीत मिश्रा, रीता महतो, देवीशन हांसदा, साकेस सिंह, महफूज आलम, चंचल राय, दिनेश मुर्मू सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement