नाला : प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल की अध्यक्षता में विभिन्न योजनाओं को लेकर मंगल दिवस पर समीक्षा बैठक हुई. जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा आदि की समीक्षा की गयी. इस क्रम में उन्होंने वर्ष 2011-12 से 15-16 तक लंबित सभी इंदिरा आवास को पूर्ण कराने का निर्देश दिया. वहीं इंदिरा आवास पूर्ण नहीं कराने वाले लाभुकों के विरुद्ध सभी पंचायत सचिवों को सर्टिफिकेट केस दर्ज करने की प्रक्रिया आरंभ करने का भी निर्देश दिया. प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों को द्वितीय किस्त भुगतान करने को कहा.
साथ ही शत-प्रतिशत डीबीटी का लाभ, फोटो अपलोड करने तथा एमआइएस में प्रविष्टि कराने का निर्देश दिया. बैठक में बीपीओ वाणीव्रत मित्रा, बीसीओ जॉन मरांडी, एइ निखील चंद्र साहा, जेइ एचएन शर्मा, कुंदन कुमार दास, अजय किस्कू, पवन कुमार, सुमन पंडित, कैलाश मंडल, अमरेंद्र झा, तापस मंडल, नारायण बाद्यकर, शिशु धीवर, निर्मल कोल, कार्तिक रजक, ढेना मरांडी, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, पंचायत स्वयं सेवक आदि मौजूद थे.