जामा : थाना क्षेत्र के टेंगधोवा पंचायत अंतर्गत दलदली गांव में जमीन विवाद को लेकर 50 वर्षीय भागू सोरेन की हत्या कर दी गयी. घटना शुक्रवार रात की है. मामले को लेकर मृतक का भतीजा बाबूजी सोरेन ने देवीधन सोरेन पर हत्या की आशंका जतायी है. बाबूजी सोरेन ने थाने को सूचित किया है कि उनके चाचा भागु अपनी विधवा भाभी के साथ रहता था.
विगत कुछ दिनों से भागू का गोतिया देवीधन सोरेन के साथ जमीन काे लेकर विवाद चल रहा था. दरअसल भागू की जमीन पर देवीधन सोरेन ने घर बना रखा था. जिस पर कुछ दिन पूर्व ही भागू ने पुन: कब्जा जमाया था. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद गहराया हुआ था. जिसके बाद शनिवार को अचानक घर से भागू की लाश बरामद हुई मगर उसकी भाभी गायब मिली. मामले में थाना प्रभारी फागुनी पासवान ने बताया कि पड़ताल की जारी है. जल्द ही मामले का उदभेदन कर लिया जायेगा.