Advertisement
कुंडहित में 48 घंटे से घरों में अंधेरा
कुंडहित : कुंडहित में पिछले 24 घंटों से बिजली नहीं है. इससे लोगों का हाल बेहाल हो गया है. लोगों की मोबाइल तक चार्ज नहीं है़ किसी से संपर्क नहीं पा रहा है. वहीं छा़त्र एवं छात्राओं की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. बता दें कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी क्षेत्र के […]
कुंडहित : कुंडहित में पिछले 24 घंटों से बिजली नहीं है. इससे लोगों का हाल बेहाल हो गया है. लोगों की मोबाइल तक चार्ज नहीं है़ किसी से संपर्क नहीं पा रहा है. वहीं छा़त्र एवं छात्राओं की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. बता दें कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी क्षेत्र के लोग बिजली के लिए तरस रहे है़ं
कुंडहित से जामताड़ा 33 हजार बिजली लाइन में अक्सर तकनीकी खराबी आ जाती है़ यह सिलसिला कई वर्षों से चल रहा है. लेकिन विभाग द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है. इस करण लोगों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ते जा रहा है. लोगों ने कहा कि बिजली नहीं रहने से अच्छे घर के लड़कों की शादी नहीं हो पा रही है़ मेहमान आते हैं और बिजली की समस्या को देखकर लड़की की शादी नहीं करना चाह रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement