मुरलीपहाड़ी : इंदिरा आवास देने व चापाकल मरम्मत के नाम पर राशि वसूले जाने के विरोध में नारायणपुर प्रखंड के मंझलाडीह में पंचायत सचिव को ग्रामीणों ने करीब चार घंटे तक बंधक बनाये रखा.
उपस्थित सैकड़ों ग्रामीण ने इंदिरा आवास में घूस लेना बंद करो, चापाकल मरम्मति के नाम पर अवैध वसूली बंद करो, पंचायत सचिव चोर है, पंचायत सचिव की बर्खास्तगी शीघ्र हो की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना पाकर नारायणपुर बीडीओ विभूति मंडल, उपप्रमुख कमरूद्दीन असांरी तथा पुलिस बल मौके पर पहुंचे.
काफी समझाने के बाद ग्रामीण माने और पंचायत सेवक को मुक्त किया.सोमवार को पंचायत भवन में वार्ड सदस्य कमरुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में जुटे सैकड़ों ग्रामीणों का कहना था कि पंचायत सचिव हेमंत गोस्वामी द्वारा इंदिरा आवास स्वीकृत करने के नाम पर दो-दो हजार वसूला जा रहा है. साथ ही चापाकल मरम्मत के बाबत आठ लोगों से 500 से 600 रुपया वसूला गया.