बड़ी घटना . दो पक्षों में हिंसक झड़प, दोनों ओर से मुकदमा दर्ज
Advertisement
जमीन विवाद : बहा खून, तीन घरों में लूटपाट
बड़ी घटना . दो पक्षों में हिंसक झड़प, दोनों ओर से मुकदमा दर्ज शनिवार काे नारायणपुर के मदनाडीह में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर झड़प हुई. हर्वे हथियार से लैस दोनों पक्षों की मारपीट में सात लोग घायल हो गये. नारायणपुर : नारायणपुर थाना क्षेत्र के मदनाडीह गांव में शनिवार को जमीन […]
शनिवार काे नारायणपुर के मदनाडीह में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर झड़प हुई. हर्वे हथियार से लैस दोनों पक्षों की मारपीट में सात लोग घायल हो गये.
नारायणपुर : नारायणपुर थाना क्षेत्र के मदनाडीह गांव में शनिवार को जमीन विवाद में कुल सात लोग घायल तथा तीन घरों में लूटपाट की घटना हुई है. घटना के बाद दोनों ओर से मुकदमा दर्ज करने के लिये नारायणपुर थाना में आवेदन दिया गया है. इस घटना में कुछ घायलों का इलाज नारायणपुर सीएचसी तथा कुछ का इलाज जामताड़ा में करवाया गया है. घटना उस वक्त हुई जब एक पक्ष द्वारा घर की नींव की जोड़ाई की जा रही थी. तभी दूसरे पक्ष के लोग घर का कार्य रुकवाने के लिये हथियार से आक्रमण कर दिया.
इस संबंध में मदनाडीह गांव के ग्रामीणों ने बताया कि मदनाडीह गांव के जमाबंदी प्लॅाट नंबर 1622 जो सर्वे सेटेलमेंट के खतियान में आजाद मियां के नाम से दर्ज है उसी के आधार पर आजाद अंसारी के वंशज द्वारा कार्य करवाया जा रहा था. गांव के ही दिन मोहम्मद मिस्त्री तथा सुलेमान अंसारी और अन्य पांच द्वारा कार्य किया जा रहा था. तभी इस्लाम मियां एवं दर्जनों लोगों लाठी डंडे से लैश होकर अचानक से हमला कर दिया. जिसमें कारु मियां ने पीछे से टांगी से दिन मोहम्मद पर वार कर दिया.
देखते ही देखते दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गयी. वहीं दूसरे पक्ष के इस्लाम मियां के परिजनों ने बताया कि आजाद मियां के प्लॉट नंबर 1622 पर हमारे पूर्वजों ने बदलनामा जमीन लिया है. जिस पर हम लोग कई वर्षों से घर बनाकर निवास कर रहे हैं. लेकिन रैयत के वंशज द्वारा इस जमीन पर जबरन दखल किया जा रहा है. हमारे तीन घरों में दिनु मियां के आदमियों ने लूट पाट कर लिया है और परिवार के महिलाओं से मारपीट भी की.
कौन हुए घायल
प्रथम पक्ष के कालु मियां, समसुद्दीन मियां, लाल मोहम्मद अंसारी, खुतई बीबी, अलीमुद्दीन मियां तथा अन्य चार
द्वितीय पक्ष के दिनु मियं, सुलेमान मियां तथा अन्य पॉच.
क्या है मामला
जमीन किसी और का लड़ाई कोई और कर रहा है. मदनाडीह की घटना इसी प्रकार की है. मदनाडीह गांव की जमीन आजाद अंसारी घे नाम से दर्ज है. जिस पर गांव प्रथम पक्ष इस्लाम मियां एवं द्वितीय पक्ष दिनु मियां की पैनी नजर है. वहीं आजाद अंसारी के परिजन जामताड़ा जिला के चेंगायडीह में रहते हैं.
प्रथम पक्ष का दावा है कि हमारे पूर्वजों ने यह जमीन बदले में लिया है. वहीं दूसरे पक्ष के दिनु मियां के परिजनों ने भी इस जमीन पर अपना कब्जा दिखाया है. द्वितीय पक्ष के परिजनों ने बताया की प्रथम पक्ष द्वारा बदलने के रूप में जमीन के कागजात है. लेकिन जमीन कहां दिया गया है यह अंकित ही नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement