जामताड़ा : जिला खनन पदाधिकारी भोला हरिजन ने क्षेत्र के कई जगहों में जांच अभियान चलाया. जांच अभियान में कहीं अवैध क्रशर मिल को सील किया तो कहीं अवैध बालू उठाव पर जुर्माना किया. केलाही पहाड़ का निरीक्षण किया. जिसमें अवैध उत्खनन बंद मिला. मिहिजाम के अमोई में संचालित अतिकुर्रहमान का क्रशर मशीन का लाइसेंस समाप्त था. जिसमें खनन पदाधिकारी श्री हरिजन ने सील कर दिया. वहीं नारायणपुर क्षेत्र के तीन पत्थर खदान लीज धारकों की लीज का निरीक्षण किया.
जिसमें तीनों में लीज चहारदीवारी नहीं मिली. चहारदीवारी नहीं रहने के कारण खनन पदाधिकारी के द्वारा नोटिस कर जुर्माना लगाया गया. इसके बाद खनन पदाधिकारी के द्वारा क्षेत्र के अवैध बालू घाट चालना का जायजा लिया, जहां से बालू का उठाव बंद पाया गया. वहीं देउलीबाड़ी मौजा में कुछ लोगों द्वारा अवैध बालू का उठाव कर स्टॉक कर रखा गया था, जिस पर जुर्माना लगाया गया है. खनन पदाधिकारी श्री हरिजन ने कहा कि बालू का उठाव कर स्टॉक किया गया है.
जिस पर बालू का आकलन कर जुर्माना लगाया जा रहा है. वहीं नारायणपुर में तीन लीज धारक कमल भूषण, अमित कुमार पांडे तथा बिनंजय भारती के लीज खदान का जायजा लेने पर चहारदीवारी नहीं मिला. इस पर उन्हें नोटिस का निर्गत कर जुर्माना लगाया गया है. कहा कि क्षेत्र में लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है.