आंदोलन . समस्याओं के विरोध में धरना पर बैठी भाकपा
Advertisement
सरकार की कार्यशैली की आलोचना
आंदोलन . समस्याओं के विरोध में धरना पर बैठी भाकपा नाला : सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रखंड मुख्यालय के समक्ष जनता की विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी का एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कॉमरेड बलराम राय की अध्यक्षता में हुई. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला सचिव कन्हाई मालपहाड़िया […]
नाला : सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रखंड मुख्यालय के समक्ष जनता की विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी का एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कॉमरेड बलराम राय की अध्यक्षता में हुई. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला सचिव कन्हाई मालपहाड़िया उपस्थित थे. उन्होंने स्थानीय विभिन्न जन समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता पेयजल, आवास, पेंशन तथा अंचल तथा प्रखंड कार्यालय से जुड़े प्रमाण पत्रों के निकालने आदि समस्याओं से जूझ रहे हैं. उन्होंने वर्तमान भाजपा सरकार की तीन वर्ष की कार्यशैली की आलोचना की.
कहा : यह भाजपानीत सरकार कभी भी गरीबों की हितैशी नहीं हो सकता, यह कॉरपोरेट घराने की सरकार है. कहा : इस सरकार के शासनकाल में केवल चोरी, डकैती, बलात्कार, घुसखोरी, आतंकवाद की वृद्धि हुई है. बेरोजगारी दिनों दिन बढ़ रही है. लोग दूसरे राज्य में पलायन करने पर मजबूर हो रहे हैं. धरना-प्रदर्शन को रत्नाकर माजी, हुबिश्वर सोरेन, गौर रवानी, काली पद राय आदि ने भी संबोधित किया. धरना कार्यक्रम के अंत में शिष्टमंडल द्वारा 11 सूत्री मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को समर्पित की गयी. धरना-प्रदर्शन में भूतनाथ सोरेन, आयेन चन्द्र माजी, मृत्युंजय तिवारी, जियाराम हेम्ब्रम, रत्नाकर माजी, सेनापति मुर्मू आदि मौजूद थे.
कहा : प्रमाण पत्र बनवाने में काटना पड़ता है अफसरों का चक्कर
प्रधान मंत्री आवास निर्माण हेतु लाभुकों को दान-पत्र जमीन को मान्यता देते हुए एकरारनामा कर आवास निर्माण कराया जाय
सभी गांव में खराब चापाकलों को मरम्मत किया जाय एवं हर गांव में नया चापाकल गाड़ा जाय
खाद्य सुरक्षा कानून में छूटे हुए सभी व्यक्ति को सूची में नाम दर्ज कर अविलंब राशन दिया जाय
जनवितरण प्रणाली की अनियमितता को दूर किया जाय
मनरेगा में हो रहे धांधली को दूर किया जाय
60 वर्ष के उम्र के सभी वृद्धाओं को वृद्धा पेंशन दिया जाय
मजदूर पलायन को देखते हुए सभी मजदूर को काम की गारंटी किया जाय
350 रुपया मजदूरी भुगतान किया जाय
ग्राहक सेवा केंद्र पर हो रहे धांधली पर रोक लगायी जाय
पीएम आवास, शौचालय एवं आम पब्लिक घर निर्माण में बालू उठाव में रोक नहीं लगाया जाय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement