जमशेदपुर. केरल समाजम मॉडल स्कूल की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित सीआइएससीइ जोनल बैडमिंटन चैंपियनशिप संपन्न हो गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नंदिनी शुक्ला (प्रिंसिपल, केरल समाजम मॉडल स्कूल), गेस्ट ऑफ ऑनर अब्राहम एएल. (वाइस प्रिंसिपल केएसएमएस) उपस्थित थे. दीपक जगन और शाहबाज़ खान ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना योगदान दिया. प्रतियोगिता अंडर-19 बालक एकल वर्ग में नरभेराम के कुणाल पटेल विजेता, आरवीएस एकेडमी के प्रिंस उपविजेता और तारापोर के स्वर्णिम तीसरे स्थान पर रहे. अंडर-19 बालक एकल वर्ग में लोयोला की आर्याणा विजेता, श्रद्धा उपविजेता व एडीएल की मौली कुमारी तीसरे स्थान पर रही. बालक अंडर-19 युगल वर्ग में राजेंद्र विद्यालय के प्रत्युष व गौरव की जोड़ी विजेता बने. तारापोर के हर्ष और शुभोदीप की जोड़ी को दूसरा स्थान मिला. बालिका अंडर-19 युगल वर्ग में लोयाला स्कूल की समायरा व राजनंदनी की जोड़ी चैंपियन बनी. अन्वी व सौम्या की की जोड़ी को उपविजेता रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है