रघुवर दास की बहू विधायक पूर्णिमा साहू पहुंचीं शिबू सोरेन के गांव नेमरा, गुरुजी को दी श्रद्धांजलि
Raghubar Das Daughter in Law Purnima Sahu Pay at Nemra Village: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और दिवंगत राज्यसभा सदस्य दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए रघुवर दास की पुत्रवधु और जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की विधायक पूर्णिमा साहू उनके पैतृक गांव नेमरा पहुंचीं. उन्होंने हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन
Raghubar Das Daughter in Law Purnima Sahu in Nemra Village: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास की पुत्रवधु विधायक पूर्णिमा साहू, शिबू सोरेन के पैतृक गांव नेमरा पहुंचीं. यहां पहुंचकर उन्होंने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, राज्यसभा सांसद और देश के सबसे बड़े आदिवासी नेताओं में शुमार दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की.
हेमंत और कल्पना सोरेन से मिलीं पूर्णिमा साहू
विधायक पूर्णिमा साहू ने में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन से मुलाकात की. अपनी ओर से शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ढाढ़स बंधाया. इस दौरान उन्होंने श्राद्धकर्म के पारंपरिक अनुष्ठानों में व्यस्त मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन से मुलाकात की.
रघुवर दास की पुत्रवधू ने मुख्यमंत्री को दी सांत्वना
उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं उनकी धर्मपत्नी कल्पना सोरेन को सांत्वना दी. इस अवसर पर विधायक पूर्णिमा साहू के साथ उनके पति सह समाजसेवी ललित दास भी मौजूद थे. दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 4 अगस्त 2025 को नयी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
शिबू सोरेन के पैतृक गांव नेमरा में हो रहा श्राद्ध-कर्म
गुरुजी का अंतिम संस्कार 5 अगस्त 2025 को उनके पैतृक गांव नेमरा में हुआ. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुजी के श्राद्ध कर्म में लगे हैं. इस दौरान प्रदेश के बड़े नेता, उद्योगपति, समाजसेवी और राजनीतिक दलों के लोग लगातार नेमरा गांव पहुंच रहे हैं और दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें
मौसम विभाग ने एक के बाद एक 4 येलो अलर्ट जारी किये, इन जिलों में वर्षा-वज्रपात की चेतावनी
Viral Video: लड़की ने लड़के से कहा- कोई खर्च नहीं, फायदा ही फायदा, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
बंगाल की खाड़ी में बनेगा लो प्रेशर एरिया, 11 अगस्त को झारखंड में कैसा रहेगा मौसम
पूर्व भाजपा नेता सूर्या हांसदा पुलिस एनकाउंटर में ढेर, कल हुई थी गिरफ्तारी
