85 उपभोक्ताओं पर 18.04 लाख रुपये जुर्माना, बिजली कनेक्शन ऑन स्पॉट काटने, मीटर व तार जब्त करने की कार्रवाई
मुख्य संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर गैर कंपनी इलाके सहित काेल्हान के सभी सात विद्युत प्रमंडलों (जमशेदपुर, मानगो, घाटशिला, आदित्यपुर, सरायकेला, चक्रधरपुर व चाईबासा) में गुरुवार को बिजली विभाग की अलग-अलग टीमों ने गुरुवार को बिजली चोरी की आशंका वाले कुल 639 स्थानों पर छापेमारी की. इसमें 85 घर व प्रतिष्ठानों बिजली चोरी पकड़ायी. सभी 85 उपभोक्ताओं के खिलाफ 18.04 लाख रुपये जुर्माना लगाने के साथ ऑन स्पॉट कार्रवाई करते हुए सभी 85 प्रतिष्ठानों का बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गयी.कहां और कितनी हुईं कार्रवाई
प्रमंडल – छापेमारी – प्राथमिकी – जुर्माना जमशेदपुर 088 – 15 – 5.48लाख रुपयेआदित्यपुर 115 – 06 – 44,989 रुपयेघाटशिला 143 – 28 – 4.86 लाख रुपयेमानगो 074 – 12 – 4.01 लाख रुपयेचाईबासा 110 – 06 – 1.35 लाख रुपयेचक्रधरपुर 032 – 10 – 1.50 लाख रुपयेसरायकेला 077 – 08- 36,640 रुपयेकुल 639 – 085 – 18.04 लाख रुपये
वर्जन—बिजली चोरी के खिलाफ कोल्हान भर में गुरुवार को औचक छापेमारी की गयी, इसमें 85 उपभोक्ता पकड़ायें है. उसके खिलाफ नामजद केस करने व 18.04 लाख रुपये जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गयी है. श्रवण कुमार, बिजली जीएम, जमशेदपुर एरिया बोर्ड.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है