-अंडरग्राउंड लाइन में मीटरिंग यूनिट लगाने के बाद वैकल्पिक बिजली का स्रोत रहेगा तैयार
मुख्य संवाददाता, जमशेदपुरमानगो बालीगुमा पावर ग्रिड और 15 नंबर जवाहरनगर पावर सब स्टेशन के बीच 33 केवी हाइटेंशन अंडरग्राउंड लाइन का बुधवार को ट्रायल किया गया जो सफल रहा. इससे 12 मुहल्लों में बिजली आपूर्ति का वैकल्पिक लाइन तैयार रहेगा. वर्तमान में मानगो बालीगुमा पावर ग्रिड और 15 नंबर जवाहरनगर पावर सब स्टेशन को ओवरहेड 33 केवी हाइटेंशन से जोड़ा जायेगा. पूर्व में बालीगुमा पावर ग्रिड के बाहर और 15 नंबर जवाहरनगर पावर सब स्टेशन के बाहर एक-एक स्वीच लगाने का काम पहले ही किया जा चुका है. अब जल्द ही जवाहरनगर पावर सब स्टेशन से कालीमंदिर पावर सब स्टेशन को जोड़ने का काम किया जायेगा. इससे जवाहरनगर, आजाद बस्ती, माधव बाग कॉलोनी, बागानशाही, चेपापुल व आसपास के पारडीह, एनएच-33 हाइवे इलाके के लोग 24 घंटे बिजली की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.
वर्जनमानगो में बालीगुमा पावर ग्रिड से जवाहरनगर पावर सब स्टेशन को डबल सर्किट से जोड़ा जायेगा. इसके लिए स्वीच लगाने का काम पूरा कर लिया गया है. जल्द ही जवाहरनगर पावर सब स्टेशन काली मंदिर पावर सब स्टेशन को जोड़ने का काम किया जायेगा.संजीव कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता, मानगो विद्युत प्रमंडल.आज मानगो 15 नंबर समेत नौ मुहल्लों में तीन घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी
जमशेदपुर. बालीगुमा पावर सब स्टेशन से जवाहरनगर नगर पावर सब स्टेशन को 33 केवी हाइटेंशन लाइन से जोड़ने का काम किया जायेगा. इससे मानगो के आधे हिस्से को वैकल्पिक बिजली स्रोत से जोड़ा जा सकेगा. इसके लिए गुरुवार को सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर साढ़े ग्यारह बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इसमें मानगो 15 नंबर, आजादनगर, जवाहरनगर, माधवबाग, बगानशाही, एनएच 33 कल्याण बिहार, महावीर कॉलोनी, चेपापुल व आस-पास का इलाका शामिल है. यह जानकारी मानगो विद्युत जेएन अमीर हमजा ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है