परसुडीह के कीताडीह का ममाला , घर से दूर लेकर जाकर किया दुष्कर्म
वरीय संवाददाता जमशेदपुर.
परसुडीह के कीताडीह की नाबालिग को बहला फुसला कर भगाने और दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. नाबालिग की मां ने नीतिन कुमार, गोविंद पासवान , गोपाल पासवान और अज्ञात 4-5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. नाबालिग को अभियुक्तों ने बहला फुसला कर कही दूसरे जगह लेकर चले गये थे. जहां उसके साथ दुष्कर्म किया. जब परिजनों को जानकारी मिली तो परिजन मौके पर पहुंचे और नाबालिग को बरामद कर उसे घर लेकर आये. उसके बाद नाबालिग को लेकर परसुडीह थाना पहुंचे. जहां उसने घटना की पूरी जानकारी दी. नाबालिग की मां के बयान पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन काफी सघनता से की जा रही है. वहीं कई लोगों का नाम केस में दर्ज होने के बाद परसुडीह थाना में कीताडीह के लोगों का जमावड़ा दिन भर लगा रहा. क्षेत्र की महिलाओं ने परसुडीह थाना पहुंच कर हल्ला भी किया. लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला को शांत करा कर सभी को वापस भेजा गया. पुलिस ने लोगों को आश्वस्त किया कि पुलिस मामले कर पूरी जांच करने के बाद ही कार्रवाई करेगी. दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार :जमशेदपुर. बिरसानगर की एक युवती ने यौन शोषण का केस दर्ज कराया है. इस मामले में युवती ने पंकज कुमार तिग्गा को आरोपी बनाया है. पुलिस ने इस मामले में पंकज कुमार तिग्गा को गिरफ्तार कर लिया है. मामला जनवरी 2020 से 28 मार्च 2024 के बीच का है.